छपरा: बिहार के छपरा जिले में घरेलू विवाद (Domestic Dispute) में एक महिला को सास और ननदों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. महिला की मारपीट में गंभीर चोट लगने के बाद मृत्यु हो गई. पति ने स्थानीय टाउन थाना (Town Police Station) में अपनी दोनों बहनों और बहन के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, बारिश के पानी में मिला शव
रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी पत्नी मेनका गुप्ता डॉक्टर को दिखाने जा रही थी तभी उनकी सास और दोनों ननदों, अनीता देवी और सुनीता देवी और भगिना पिंटू उर्फ रवि रंजन वहां पहुंचे और उससे मारपीट करने लगे और उनकी काफी पिटाई कर दी. उन लोगों ने मेनका गुप्ता को रिक्शे पर से उतार कर बुरी तरह से मारा-पीटा और उनके सोने चांदी के गहने भी ले लिए.
गंभीर अवस्था में घायल मेनका देवी ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती हुई लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं लगी क्योंकि उन्हें गंभीर रूप से भीतरी चोट लगी थी. डॉक्टर से दिखाने के बाद पटना में बेहतर इलाज के लिए जा रही थी. अभी अस्पताल से निकली ही थी कि उनकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें- 10 साल के बच्चे को दारोगा ने बेरहमी से पीटा, साथी छात्रों ने बदले में फोड़ दिया सिर
पति संजय गुप्ता उर्फ पप्पू जो नगर थाना के रूप गंज के निवासी हैं. गौरतलब है कि दोनों बहनें संजय गुप्ता से प्रॉपर्टी के लिए मुकदमा भी लड़ रही थीं और उनमें अपना हिस्सा मांग रही हैं. वहीं भांजा पिंटू उर्फ रवि रंजन ने उनसे पैसा भी लिया हुआ था.
संजय गुप्ता द्वारा अपना पैसा वापस मांगा गया तब दोनों बहनों का पारा चढ़ गया और उन्होंने अपनी भौजाई मेनका गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका मेनका गुप्ता के पति संजय गुप्ता ने अपनी मां और बहन अनिता गुप्ता और सुनीता गुप्ता और भगिना पिंटू उर्फ रविरंजन के खिलाफ नामजद एफआईआर किया है. और उन चारों पर अपनी पत्नी की पिटाई और हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- फोरलेन के निर्माण में बाधा बने कई मकानों और दुकानों पर चला बुलडोजर
बताते चलें कि जिले में अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहरा भुवाल गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई. हसुआ से गला रेतकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- छपरा: सोंधी नदी में डूबा युवक, प्रशासन के नहीं पहुंचने से आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी
ये भी पढ़ें- DRM रामाश्रय पाण्डेय ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, कहा-'सुविधाएं जल्द होगी बहाल'