छपरा: छपरा में चोरों को एटीएम से पैसा चोरी करना भारी पड़ गया. यहां एटीएम तोड़कर पैसे निकाल रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है. यहां के काली मंदिर के समीप केनरा बैंक का एटीएम है. इसी एटीएम को चोर तोड़कर पैसा चोरी कर रहे थे. तभी स्थानीय लोगों ने देख लिया और चोरों की धुनाई कर दी.
इसे भी पढ़ें: 24 घंटे में विभिन्न मामलों में 54 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में शराब बरामद
चिमटे की मदद से निकाल रहे थे पैसे
जानकारी के अनुसार दो की संख्या में चोर पल्सर बाइक से आए थे. जिसमें से एक चोर लोगों के हाथ लग गया. दूसरा भागने में कामयाब रहा. इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले गई. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम में जहां से कैश बाहर निकलता हैं, वही से उसे तोड़कर चिमटे की मदद से चोर पैसे बाहर खींच रहे थे.
तभी पैसे निकालने गए लोगों ने उन्हें देख लिया. हल्ला करने के बाद एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. वही दूसरा चोर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.
फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि छपरा में एटीएम से छेड़छाड़ करने के मामले इससे पहले भी कई बार सामने आते रहे हैं. लेकिन अपराधी पकड़े नहीं जा सके थे. इस बार स्थानीय लोगों के द्वारा अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा है. बताते चलें कि छपरा में ऐसे कई एटीएम हैं जिनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है.