ETV Bharat / state

छपरा में मिड डे मील चावल की कालाबाजारी, बोले DPO- जांच के बाद होगी कार्रवाई - मध्य विद्यालय बनपूरा

ऐसा लगता है जैसे छपरा में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है, जहां गरीब के बच्चों तक पहुंचने वाले निवाले पर भी कर्मचारी नजर गड़ाए रहते हैं. यहां मध्य विद्यालय बनपूरा (Middle School Banpura) में रखे मिड डे मील के चावल को ही बेच दिया गया. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की बात कही गई.

सरकारी योछपरा में मिड डे मील चावल की कालाबाजारीजनाओं में भ्रष्टाचार की गंगोत्री
छपरा में मिड डे मील चावल की कालाबाजारी
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 11:52 AM IST

छपराः बिहार के सारण जिले के लहलादपुर थाना क्षेत्र (Lahladpur Police Station) स्थित मध्य विद्यालय बनपूरा में मिड डे मील के लिए रखे चावल की कालाबाजारी (Mid Day Meal Rice Black Marketing In Chapra) की गई है. इस मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के एक कमरे में रखी चावल की कई बोरियां गायब हैं, बस कुछ ही बोरियां वहां बची थीं. वायरल हो रहे वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे एक कर्मचारी और ऑटो चालक की मिलीभगत से स्कूल में रखे चावल को निकाल कर बेच दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः रात के अंधेरे में स्कूल से मीड-डे मिल का चावल चुराते शिक्षक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा

बेचा गया मिड डे मील चावलः वीडियो में एक युवक कह रहा है कि देखिये किस तरह मिड डे मील का चावल बेचा जा रहा है. एक कर्मचारी और ऑटो चालक के द्वारा कमरे से चावल निकाला जा रहा है. चावल बेचे जाने की खबर सुनकर कुछ और लड़के भी वहां पहुंच गए और उन्हें रोकने की कोशिश की. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल की प्रिंसिपल रीता कुमारी भी वहां पहुंच गईं.

"रोज की तरह 11:30 बजे स्कूल बंद करके चले गए थे. 1 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि विद्यालय से चावल निकाला जा रहा है. जानकारी मिलते ही भागी भागी स्कूल पहुंची, तो देखा कि डुप्लीकेट चाबी से भंडार कक्ष को खोला गया है और चावल की कई बोरियां गायब हैं"- रीता कुमारी, प्रिंसिपल

वहीं, इस संबंध में एमडीएम के डीपीओ संजय ठाकुर से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नवादा: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' के तहत बुजुर्गों को दिए जाएंगे कृत्रिम यंत्र, इन जगहों पर लगेगा शिविर

सरकारी योजनाओं में जारी है लूटः गौरतलब है कि बीते दिनों ही बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमेन ने सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी ली थी. वहीं, इस तरह का वीडियो वायरल होने से इन योजनाओं में लूट खसोट की बात साफ तौर पर पता चलती है. चाहे वह मिड डे मील का मामला हो या अन्य सरकारी योजनाओं का सबका एक जैसा हाल है. राज्य सरकार चाहे दावा कुछ भी करे लेकिन सरकारी योजनाओं का जो हाल है, वो किसी से छुपा नहीं है.


छपराः बिहार के सारण जिले के लहलादपुर थाना क्षेत्र (Lahladpur Police Station) स्थित मध्य विद्यालय बनपूरा में मिड डे मील के लिए रखे चावल की कालाबाजारी (Mid Day Meal Rice Black Marketing In Chapra) की गई है. इस मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के एक कमरे में रखी चावल की कई बोरियां गायब हैं, बस कुछ ही बोरियां वहां बची थीं. वायरल हो रहे वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे एक कर्मचारी और ऑटो चालक की मिलीभगत से स्कूल में रखे चावल को निकाल कर बेच दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः रात के अंधेरे में स्कूल से मीड-डे मिल का चावल चुराते शिक्षक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा

बेचा गया मिड डे मील चावलः वीडियो में एक युवक कह रहा है कि देखिये किस तरह मिड डे मील का चावल बेचा जा रहा है. एक कर्मचारी और ऑटो चालक के द्वारा कमरे से चावल निकाला जा रहा है. चावल बेचे जाने की खबर सुनकर कुछ और लड़के भी वहां पहुंच गए और उन्हें रोकने की कोशिश की. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल की प्रिंसिपल रीता कुमारी भी वहां पहुंच गईं.

"रोज की तरह 11:30 बजे स्कूल बंद करके चले गए थे. 1 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि विद्यालय से चावल निकाला जा रहा है. जानकारी मिलते ही भागी भागी स्कूल पहुंची, तो देखा कि डुप्लीकेट चाबी से भंडार कक्ष को खोला गया है और चावल की कई बोरियां गायब हैं"- रीता कुमारी, प्रिंसिपल

वहीं, इस संबंध में एमडीएम के डीपीओ संजय ठाकुर से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो रही है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नवादा: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' के तहत बुजुर्गों को दिए जाएंगे कृत्रिम यंत्र, इन जगहों पर लगेगा शिविर

सरकारी योजनाओं में जारी है लूटः गौरतलब है कि बीते दिनों ही बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमेन ने सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी ली थी. वहीं, इस तरह का वीडियो वायरल होने से इन योजनाओं में लूट खसोट की बात साफ तौर पर पता चलती है. चाहे वह मिड डे मील का मामला हो या अन्य सरकारी योजनाओं का सबका एक जैसा हाल है. राज्य सरकार चाहे दावा कुछ भी करे लेकिन सरकारी योजनाओं का जो हाल है, वो किसी से छुपा नहीं है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.