ETV Bharat / state

VIDEO : जोश में आकर युवक ने पकड़ लिया सींग, फिर सांड ने ऐसे पटक कर मारा - छपरा में सांड और युवक का वीडियो वायरल

छपरा के आर्य नगर सोनार पट्टी में सांड को परेशान करना एक युवक को महंगा पड़ गया. बार-बार परेशान करने से भड़के सांड ने युवक को जमीन पर पटककर मारा. सांड भोजन की तलाश में कॉलोनी में घूम रहा था ...पढ़ें पूरी खबर

Bull attacked a young man in Chhapra
Bull attacked a young man in Chhapra
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:07 PM IST

सारण (छपरा): बिहार के छपरा में सांड (Bull) को परेशान करते एक युवक का वीडियो (Young Man Video Viral) तेजी से वायरल हो रहा है. छपरा शहर के आर्य नगर सोनार पट्टी (Arya Nagar Sonar Patti) का यह मामला बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Video Vira) 3 अगस्त का है.

यह भी पढ़ें - Live Video: मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, हीरो का 'एक्शन' भी पड़ जाए फीका

वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक ने घर के बाहर खड़े सांड का सींग पकड़ लिया. कई बार सांड ने सिर हिलाते हुए युवक को दूर किया, लेकिन वह बार-बार सींग पकड़ रहा था. काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा. आखिर में सांड को इतना तेज गुस्सा आया कि उसने युवक को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सांड ज्यादातर इसी क्षेत्र में घूमता रहता है. रोज की तरह उस दिन भी सांड यहां घूम रहा था. तभी एक युवक ने सांड को परेशान करना शुरू कर दिया. लोगों ने बताया कि सांड वैसे किसी पर हमला नहीं करता है. वह घरों के बाहर आकर खड़ा हो जाता है. इसके बाद लोग जो भी खाने के लिए देते हैं, वह खाकर आगे की ओर चला जाता है. लेकिन उस युवक ने सांड को परेशान किया जिससे वह आक्रामक हो गया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पहले तो सांड से कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद युवक सांड का सींग पकड़ता है. हालांकि, दो से तीन बार सांड द्वारा अपना सिर झटककर युवक को दूर हटाता है. इसके बावजूद युवक अपनी शरारत से बाज नहीं आता है.

इसके बाद सांड को इस कदर गुस्सा आया कि उसने युवक को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया. गनीमत ये रही कि सांड ने दोबारा युवक पर हमला नहीं किया. जमीन पर पटके जाने से युवक को मामूली चोटें आई हैं. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. लोगों ने कहा कि जमीन पर गिरे युवक ने सांड के हमले के बाद खुद को संभाला और चुपचाप वहां से चला गया.

यह भी पढ़ें - बिहार: वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर चले लात-घूसे, देखें वायरल VIDEO...

सारण (छपरा): बिहार के छपरा में सांड (Bull) को परेशान करते एक युवक का वीडियो (Young Man Video Viral) तेजी से वायरल हो रहा है. छपरा शहर के आर्य नगर सोनार पट्टी (Arya Nagar Sonar Patti) का यह मामला बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Video Vira) 3 अगस्त का है.

यह भी पढ़ें - Live Video: मोबाइल चोर की फिल्मी स्टाइल में जमकर धुनाई, हीरो का 'एक्शन' भी पड़ जाए फीका

वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक ने घर के बाहर खड़े सांड का सींग पकड़ लिया. कई बार सांड ने सिर हिलाते हुए युवक को दूर किया, लेकिन वह बार-बार सींग पकड़ रहा था. काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा. आखिर में सांड को इतना तेज गुस्सा आया कि उसने युवक को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सांड ज्यादातर इसी क्षेत्र में घूमता रहता है. रोज की तरह उस दिन भी सांड यहां घूम रहा था. तभी एक युवक ने सांड को परेशान करना शुरू कर दिया. लोगों ने बताया कि सांड वैसे किसी पर हमला नहीं करता है. वह घरों के बाहर आकर खड़ा हो जाता है. इसके बाद लोग जो भी खाने के लिए देते हैं, वह खाकर आगे की ओर चला जाता है. लेकिन उस युवक ने सांड को परेशान किया जिससे वह आक्रामक हो गया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पहले तो सांड से कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद युवक सांड का सींग पकड़ता है. हालांकि, दो से तीन बार सांड द्वारा अपना सिर झटककर युवक को दूर हटाता है. इसके बावजूद युवक अपनी शरारत से बाज नहीं आता है.

इसके बाद सांड को इस कदर गुस्सा आया कि उसने युवक को सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया. गनीमत ये रही कि सांड ने दोबारा युवक पर हमला नहीं किया. जमीन पर पटके जाने से युवक को मामूली चोटें आई हैं. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. लोगों ने कहा कि जमीन पर गिरे युवक ने सांड के हमले के बाद खुद को संभाला और चुपचाप वहां से चला गया.

यह भी पढ़ें - बिहार: वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर चले लात-घूसे, देखें वायरल VIDEO...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.