ETV Bharat / state

सब्जी वाले ने मांगा पैसा तो लाठी से उधेड़ दी चमड़ी, पिटाई से मौत - सारण क्राइम न्यूज

बिहार में एक सब्जी वाले ने अपनी सब्जी का पैसा मांगना महंगा पड़ गया. आरोपी ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी. बेरहमी से मारे जाने के चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को खेत से ही गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

सारण क्राइम
सारण क्राइम
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:48 PM IST

सारण: बिहार के छपरा (Crime in Chapra) में सब्जी बेचने वाले की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई. मामला मरहौरा थाना क्षेत्र के लेरूआ तख्त गांव का है. हीरा नाम के किसान अपने खेत से करेला तोड़कर बाजार के लिए जाने वाले थे. इसी बीच आवरी गांव निवासी परवेज आलम उनके बोरे से करेला लेकर भाग गया. पीछा करने पर हीरा आरोपी के घर पहुंचे और पैसा मांगने लगे. लेकिन आरोपी ने देने से इंकार कर दिया. उल्टा लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- किराना दुकानदार के सीने में बदमाशों ने उतार दी गोली, घटनास्थल पर ही मौत

पिटाई से सब्जी विक्रेता अचेत हो गया. उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां किसानों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद से हीरा सिंह के घर में माहौल गमगीन हो गया है. हीरा सिंह के 3 बेटे हैं. दो की मौत बीमारी के चलते हो गई. दूसरा बेटा बिहार के बाहर जाकर मजदूरी करता है.

हीरा की 5 बेटियां घर पर ही रहती हैं. तीनों बेटों के परिवार का लालन पालन हीरा सिंह के ही कंधे पर था. हत्या के बाद परिवार का सहारा ही छिन गया. हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इधर पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी परवेज आलम गांव के एक खेत में छिपकर सोया हुआ था. पुलिस ने उसे खेत से ही गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित सब्जी विक्रेता के घर पर कोहराम मचा हुआ है.

आपको बता दें कि लगातार ऐसी वारदातों से बिहार दहला हुआ है. आरोपियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. आए दिन हत्या लूट और डकैती की वारदात सामने आती है. पुलिस मामले में कुछ भी नहीं कर पाती. हालाकि इस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने नहीं किया घूंघट तो तीन साल की बेटी को पिता ने पटक कर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.