सारण (छपरा): रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन (Covid Vaccination Special Train) का बलिया-छपरा रेल खंड (Ballia-Chhapra Rail Section) पर संचालन किया गया. बलिया से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन तक कुल 173 लोगों का टीकाकरण किया. जिसमें बलिया स्टेशन पर सर्वाधिक 60 तथा सहतवार स्टेशन पर 54 कर्मचारियों समेत रेलवे कार्यों से जुड़े संविदा कर्मियों एवं कांट्रेक्ट वर्कर्स एवं वेंडरों का वैक्सीनेशन किया गया.
यह भी पढ़ें: पटना में वैक्सीन की किल्लत जारी, आज भी संसय बरकरार
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. आर. सिंह के नेतृत्व में वाराणसी मंडल चिकित्सालय एवं राज्य सरकार की हेल्थ टीम के सहयोग से वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन सुबह मंडुवाडीह से रवाना होकर बलिया जंक्शन पहुंची. बलिया स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे ठहर कर वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन पर कुल 60 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसमें 7 कर्मचारी व उनके 26 परिजनों समेत 27 कॉन्ट्रैक्ट वर्करों का टीकाकरण किया गया. इसके बाद बांसडीह रोड स्टेशन पर कुल 8 लोगों का टीकाकरण किया गया.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर रेल मंडल ने बंद किया कोविड स्पेशल सवाड़ी गाड़ी, 21 से चलेंगी क्लोन ट्रेन
वहीं, सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों और उनके परिवार जनों का टीकाकरण करते हुए वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन सबसे आखिरी स्टेशन छपरा में रात करीब 11 बजे पहुंची. इस ट्रेन का सभी रेल कर्मी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं, छपरा स्टेशन पर लगभग 100 की संख्या में रेल कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और अन्य कांट्रेक्ट कर्मियों को टीका लगा. इस स्पेशल ट्रेन को छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ा किया गया था. इस बाबत संबंधित स्टेशन प्रबंधकों को पहले से सूचना दी गयी थी कि वे वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का अधिकतम लाभ उठाएं.