ETV Bharat / state

बेंगलुरु में लोहे का एंगल टूटने से सारण के दो मजदूरों की मौत, 1 घायल - सारण के दो मजदूरों की मौत

घटना के बाद धर्मेन्द्र की पत्नी नेहा ये खबर सुनकर बेसुध पड़ी हुई है. जबकि पिता गहरे सदमें मे हैं. घर में एक मात्र कमाने वाला सदस्य धर्मेन्द्र ही था.

saran
परिजन
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 3:57 PM IST

सारणः बेंगलुरु की एक कंपनी प्रिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में सारण के दो मजदूरों की मौत हो गई. इस कंपनी में यह हादसा लोहे का एंगल टूटकर गिरने से हुआ है. जिसमें बिहार का मजदूर का पैर भी कट गया है. वह बुरी तरह घायल है.

saran
मृत मजदूर का पिता

मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत
जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी 22 साल के धर्मेंद्र महतो और कोपा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रमोद की बेंगलुरु में काम के दौरान मौत हो गई. मजदूरों की ये दर्दनाक मौत लोहे के एंगल और कर्कटनुमा छत के नीचे दब जाने के कारण हुई है.

Saran
गांव में जुटी लोगों की भीड़

एक मजदूर का कटा पैर
वहीं, इस हादसे में डुमरी गांव के ही शिव बच्चन महतो के 28 वर्षीय पुत्र राकेश महतो का एक पैर कट गया है. जिसकी स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. लेकिन उसका इलाज बेंगलुरु स्थित निजी अस्पताल में चल रहा हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, बच्चे की मौत, 31 घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित प्रिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में तीनों काम कर रहे थे. तभी अचानक लोहे का एंगल गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत मलवे के नीचे दबने से हो गई. जबकि एक युवक का पैर कट गया. घटना की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Saran
मृत मजदूर की पत्नी

खबर सुनकर बेसुध हुई पत्नी
बता दें कि हादसे में मृत धर्मेन्द्र महतो की शादी दो साल पहले ही हुई थी. एक सप्ताह पहले ही एक बेटी का जन्म भी हुआ है. घटना के बाद धर्मेन्द्र की पत्नी नेहा ये खबर सुनकर बेसुध पड़ी हुई है. जबकि पिता गहरे सदमें मे हैं. घर में एक मात्र कमाने वाला सदस्य धर्मेन्द्र ही था. बाकी के दो भाई भी मजदूरी करते हैं, जबकि सबसे छोटा भाई शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग है.

सारणः बेंगलुरु की एक कंपनी प्रिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में सारण के दो मजदूरों की मौत हो गई. इस कंपनी में यह हादसा लोहे का एंगल टूटकर गिरने से हुआ है. जिसमें बिहार का मजदूर का पैर भी कट गया है. वह बुरी तरह घायल है.

saran
मृत मजदूर का पिता

मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत
जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी 22 साल के धर्मेंद्र महतो और कोपा गांव निवासी 30 वर्षीय प्रमोद की बेंगलुरु में काम के दौरान मौत हो गई. मजदूरों की ये दर्दनाक मौत लोहे के एंगल और कर्कटनुमा छत के नीचे दब जाने के कारण हुई है.

Saran
गांव में जुटी लोगों की भीड़

एक मजदूर का कटा पैर
वहीं, इस हादसे में डुमरी गांव के ही शिव बच्चन महतो के 28 वर्षीय पुत्र राकेश महतो का एक पैर कट गया है. जिसकी स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. लेकिन उसका इलाज बेंगलुरु स्थित निजी अस्पताल में चल रहा हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, बच्चे की मौत, 31 घायल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित प्रिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में तीनों काम कर रहे थे. तभी अचानक लोहे का एंगल गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत मलवे के नीचे दबने से हो गई. जबकि एक युवक का पैर कट गया. घटना की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Saran
मृत मजदूर की पत्नी

खबर सुनकर बेसुध हुई पत्नी
बता दें कि हादसे में मृत धर्मेन्द्र महतो की शादी दो साल पहले ही हुई थी. एक सप्ताह पहले ही एक बेटी का जन्म भी हुआ है. घटना के बाद धर्मेन्द्र की पत्नी नेहा ये खबर सुनकर बेसुध पड़ी हुई है. जबकि पिता गहरे सदमें मे हैं. घर में एक मात्र कमाने वाला सदस्य धर्मेन्द्र ही था. बाकी के दो भाई भी मजदूरी करते हैं, जबकि सबसे छोटा भाई शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग है.

Intro:SLUG:-TWO SARAN LABORERS DIED IN BANGALORE
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-देश के किसी भी राज्य में कोई हादसा होती हैं तो उसमें बिहार के ही मजदूरों की मौत होती हैं क्योंकि बिहार ही एक ऐसा राज्य हैं जहां के मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने गए होते हैं, एक बार भी सारण के दो मजदूरों की मौत बंगलौर के प्रिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लोहे का एंगल गिरने से हो गई हैं.
Body:ज़िले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी भरत महतों के 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र महतों वहीं गांव के ही रिश्तेदार व कोपा थाना क्षेत्र के कोपा गांव निवासी लक्ष्मण महतो के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद महतो की लोहे के एंगल व कर्कटनुमा छत के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई हैं. जबकि डुमरी गांव के ही शिव बच्चन महतो के 28 वर्षीय पुत्र राकेश महतो का एक पैर कट गया हैं जिसकी स्थिति काफ़ी चिंता जनक बताई जा रही है लेकिन उसका ईलाज बैंगलोर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा हैं.

Byte:-भरत महतों, मृतक के पिता

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की बैंगलोर स्थित प्रिया इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में तीनों मजदूर कार्य कर रहे थे तभी अचानक लोहे का एंगल गिर गया जिसमें दो लोगों की मौत मलवे के दबने से हो गई जबकि एक युवक का पैर कट गया हैं, घटना की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा हैं.




Conclusion:स्थानीय लोगों का कहना है कि अपनी आर्थिक तंगी व बदहाल परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूसरें प्रदेशों में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को सहयोग करता था वहीं टूटी फूटी झोंपड़ी में जीवन गुजारने वाले परिवार के ऊपर दुःखों का पहाड़ देख सबकी आंखें भर जा रही थीं. जंगल में आग की तरह फ़ैली इस घटना से गांव की बड़ी महिलाएं व रिश्तेदारों की भीड़ जुटने लगी वहीं एक दूसरे को सभी लोग ढांढस बंधा रहे है.


मालूम हो कि धर्मेन्द्र की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी वहीं एक सप्ताह पहलें एक पुत्री का जन्म हुआ हैं, पत्नी नेहा जब से अपने पति की दर्दनाक मौत की खबर सुनी हैं वह बेसुध पड़ी हुई है तो पिता गहरे सदमें में हैं, क्योंकि एकमात्र वही कमाने वाला सदस्य था बाकी के दो भाई भी मजदूरी करते हैं जबकि सबसे छोटा भाई शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग है.

पीटीसी:-धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, ईटीवी भारत, सारण
Last Updated : Feb 10, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.