सारण: छपरा-सिवान रोड एनएच संख्या-531 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस घटना में दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कोपा थाने के बलडिहा गांंव के पास हुआ. तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने दादा-पोते समेत तीन लोगों को रौंद दिया. जिससे दादा-पोते की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि मृतक अपने संबंधी के यहां शादी समारोह में भाग लेने आए हुए थे. पल भर में ही शादी का उल्लास गम में तब्दील हो गया.
मृतक के परिजनों ने किया एनएच जाम
मृतक दादा-पोते की पहचान रिविलगंज थानाक्षेत्र के नटवर गोपी गांव का 65 वर्षीय दारोगा राय तथा पोता 19 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक बलडिहा का ही अभिषेक यादव है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने छपरा-सीवान रोड को शव रखकर जाम कर दिया. जिस कारण एनएच पर चार घंटे तक जाम लगा रहा.
सीपीआई विधायक और एसएडीओ ने छुड़ाया जाम
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मांझी के माकपा विधायक डा.सत्येंद्र यादव तथा सदर एसडीओ अरूण कुमार सिंह के परिजनों को समझाने के बाद एनएच से जाम हटा तथा यतायात सुचारू रूप से चालू हुई.
सड़क किनारे बैठे लोगों को स्कार्पियों ने मारी टक्कर
वहीं, घटना के बारे में पीड़ित परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे के करीब छपरा के तरफ से आ रही एक अनियंत्रित स्कॉपियो ने नाले पर बैठे लोगों को ठोकर मार दिया. वाहन रौंदने के बाद बिजली के पोल में जा टकरायी. हालांकि स्कोर्पियो में सवार सभी चारों घटना के बाद फरार हो गए. वहीं, वाहन भी कोपा बाजार की बताई गई है. वहीं, पुलिस ने घटना की सुचना मिलने के बाद फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.