छपरा: बिहार के छपरा (Chapra) जिले में अलग- अलग सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. पहली घटना के गड़खा मुख्य मार्ग पर गड़खा थाना इलाके की है जहां बाइक से टक्कर के दौरान पलटने ( Road Accident ) से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं गंभीर रुप से ऑटो ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं एक अन्य घटना में मिर्जापुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान पीएमसीएचम मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें: Road Accident in Munger: सड़क हादसे में असरगंज थाने के ड्राइवर की मौत
मोबाइल झपटने के दौरान ऑटो पलटा
पहली घटना गड़खा थाना के भैंसमारा गावं की है. मृतक की पत्नी लालमति देवी ने बताया कि ऑटो से नेवाजी टोला चौक जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और ऑटो के पास उनके पति से मोबाइल झपट लिये. इसी दौरान तब तक बाइक ऑटो में टकरा गई. चालक के नियंत्रण खोने के बाद ऑटो पलट गई. जिसमें वे लोग दब गए. उनके पति की छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
बाइक सवार मौके से फरार
मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के पिरौना गांव निवासी सुखनंदन राय का 66 वर्षीय पुत्र रघुवीर राय बताया गया है. वहीं गंभीर रुप से घायलों में उनकी पत्नी लालमति देवी और ऑटो चालक स्थानीय थाना क्षेत्र के पिरौना गांव निवासी बंसी राय का 21 वर्षीय पुत्र भूषण राय शामिल हैं. हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुवीर राय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बोकारो जाने के लिए घर से निकले थे.
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
दूसरी घटना अवतार नगर थाना के मिर्जापुर गांव की है. जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी अजय महतों का 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार बताया गया है.
इसे भी पढ़ें : ये भी पढ़ें: हादसे के बाद NH-527 पर आगजनी और हंगामा, घंटों कतार पर फंसे रहे वाहन चालक
बाजार जाने के दौरा हादसा
जानकारी के मुताबिक, मृतक अजीत कुमार अपने चाचा के साथ बाइक से मिर्जापुर बाजार जा रहा था. तभी मिर्जापुर के समीप एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चाचा-भतीजा दोनों घायल हो गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान अजीत कुमार की मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. इस संबंध में मृतक अजीत कुमार के पिता अजय महतो ने स्थानीय थाने में ट्रक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें : Bihar Road Accident: पटना और पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 की मौत