ETV Bharat / state

भुट्टा तोड़ने गए दो बच्चों की कुएं में गिरने से मौत, मासूम साथी ने बतायी हादसे की सच्चाई - Children Death In Korea Panchayat

बिहार के छपरा में दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत (Two Children Die In Chapra) हो गई है. तीन बच्चे भुट्टा तोड़ने खेत गए थे. उसी दौरान खेत के रखवाले ने उन्हें खदेड़ दिया. भागने के क्रम में दो बच्चे कुएं में जा गिरे.

Two children die due to drowning in Saran
Two children die due to drowning in Saran
author img

By

Published : May 13, 2022, 2:55 PM IST

सारण(छपरा): बिहार के भेल्डी थाना क्षेत्र (Bheldi police station area) के कोरिया पंचायत (Children Death In Korea Panchayat) में दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. मृतक मुन्ना महतो उम्र 12 साल पिता मोतीलाल महतो और टुकटुक महतो उम्र 10 साल पिता राकेश महतो की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि तीन बच्चे बाल (भुट्टा) तोड़ने के लिए किसी के खेत पर गए थे. उसी दौरान हादसा हुआ था.

पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डूबने से 2 लड़कियों की मौत, होली पर हादसे से गांव में मातम


भुट्टा तोड़ने गए थे बच्चे: दरअसल प्रत्यक्षदर्शी बच्चे ने बताया कि खेत में बाल (भुट्टा) तोड़ने गए थे. एक बार तोड़ने के बाद हम दोबारा फिर खेत पर पहुंचे और फिर दोबारा जब भुट्टा तोड़ रहे थे, तभी खेत के रखवाले की नजर पड़ी. उसने हम सभी को भगाने के उद्देश्य से दौड़ा दिया. जिसके बाद मैं अलग दिशा में भागा और मेरे दोनों साथी अलग दिशा में भाग गए.

"हम लोग खेत में बाल तोड़ने गए थे. उसी दौरान खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति ने हम सभी को खदेड़ दिया. हमलोग अलग-अलग भागे थे. दोनों मेरे दोस्त कुएं में गिरे गए थे, मुझे पता ही नहीं था."- प्रत्यक्षदर्शी

काफी तलाशने पर मिलीं लाशें: घटना के बारे में बताया जाता है कि एक लड़का दूसरी तरफ भागा और बाकी दोनों लड़के दूसरी तरफ भागे. उन लोग को यह नहीं मालूम था कि खेत के अगले सिरे पर एक पुराना कुआं है. भागने के क्रम में दोनों बच्चे उसी कुएं में गिर गए. वहीं जब बहुत देर तक दोनों बच्चे नहीं लौटे तो बच्चों के माता-पिता और अन्य लोगों को चिंता हुई और बच्चों की खोज होने लगी. उसके बाद बच्चों के साथी ने पूरी घटना की जानकारी दी.

गांव में कोहराम: खोजबीन के दौरान कुछ लोगों ने कुएं में मासूमों के शव देखे और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को पंचनामा कर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें: समस्तीपुर में गंडक नदी में डूबने से दो युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण(छपरा): बिहार के भेल्डी थाना क्षेत्र (Bheldi police station area) के कोरिया पंचायत (Children Death In Korea Panchayat) में दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. मृतक मुन्ना महतो उम्र 12 साल पिता मोतीलाल महतो और टुकटुक महतो उम्र 10 साल पिता राकेश महतो की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि तीन बच्चे बाल (भुट्टा) तोड़ने के लिए किसी के खेत पर गए थे. उसी दौरान हादसा हुआ था.

पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डूबने से 2 लड़कियों की मौत, होली पर हादसे से गांव में मातम


भुट्टा तोड़ने गए थे बच्चे: दरअसल प्रत्यक्षदर्शी बच्चे ने बताया कि खेत में बाल (भुट्टा) तोड़ने गए थे. एक बार तोड़ने के बाद हम दोबारा फिर खेत पर पहुंचे और फिर दोबारा जब भुट्टा तोड़ रहे थे, तभी खेत के रखवाले की नजर पड़ी. उसने हम सभी को भगाने के उद्देश्य से दौड़ा दिया. जिसके बाद मैं अलग दिशा में भागा और मेरे दोनों साथी अलग दिशा में भाग गए.

"हम लोग खेत में बाल तोड़ने गए थे. उसी दौरान खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति ने हम सभी को खदेड़ दिया. हमलोग अलग-अलग भागे थे. दोनों मेरे दोस्त कुएं में गिरे गए थे, मुझे पता ही नहीं था."- प्रत्यक्षदर्शी

काफी तलाशने पर मिलीं लाशें: घटना के बारे में बताया जाता है कि एक लड़का दूसरी तरफ भागा और बाकी दोनों लड़के दूसरी तरफ भागे. उन लोग को यह नहीं मालूम था कि खेत के अगले सिरे पर एक पुराना कुआं है. भागने के क्रम में दोनों बच्चे उसी कुएं में गिर गए. वहीं जब बहुत देर तक दोनों बच्चे नहीं लौटे तो बच्चों के माता-पिता और अन्य लोगों को चिंता हुई और बच्चों की खोज होने लगी. उसके बाद बच्चों के साथी ने पूरी घटना की जानकारी दी.

गांव में कोहराम: खोजबीन के दौरान कुछ लोगों ने कुएं में मासूमों के शव देखे और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को पंचनामा कर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें: समस्तीपुर में गंडक नदी में डूबने से दो युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.