सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला छपरा-पटना मुख्य मार्ग का है. यहां ट्रक ड्राइवर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिस कारण ट्रक अनियंत्रित हो कर चिराग गांव के पास पलट गया. इस घटना में ट्रक का चालक किसी तरह से बच गया. लेकिन इस हादसे में ट्रक के मालिक की मौत (Truck Owner Died In Road Accident In Saran) हो गई.
यह भी पढ़ें - छपराः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस
मृतक ट्रक मालिक मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालू लदा यह ट्रक मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी क्रम में डोरीगंज के चिरांद गांव के पास टमाटर लदे एक पिकअप वैन से हल्का सा टकरा गई. जिसके बाद पिकअप वैन वालों ने इस ट्रक का पीछा किया और ट्रक के ऊपर चढ़ गए और बेलचा से ट्रक ड्राइवर की खिड़की से ट्रक ड्राइवर को पीटने की कोशिश करने लगे. इस दौरान ट्रक का मालिक भी ट्रक में बैठा हुआ था.
वहीं, ट्रक ड्राइवर अपने आपको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और चिराग गांव के पास ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक का चालक किसी तरह बच गया, लेकिन ट्रक का मालिक ट्रक में ही फंस गया. जिस कारण से उसकी मौत हो गई. इधर, इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची डोरीगंज थाने की पुलिस ने फंसे ट्रक से ट्रक मालिक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा है. वहीं, इस घटना के बाद छपरा-आरा मुख्य मार्ग और छपरा-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. यहा जाम करीब 10 किलोमीटर है.
यह भी पढ़ें - अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका
यह भी पढ़ें - गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP