छपरा: मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास बीती रात एक ट्रक का खलासी जख्मी हालत में मिला है. सुबह परिजनों ने उसे आनन-फानन में एकमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद स्थिति बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि छपरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
शरीर पर जख्म के निशान
मृतक ड्यूमाईगढ़ के गरया टोला निवासी भीम यादव का द्वितीय पुत्र 18 वर्षीय जगन्नाथ यादव बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के साथ मारपीट की भी आशंका है. उसके शरीर पर जख्म के निशान भी स्पष्ट रूप से दिख रहे थे.
"मृतक पिछले 10 दिनों से स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि राजू गुप्ता के ट्रक पर खलासी के रूप में काम कर रहा था. सुबह ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सलेमपुर गांव के रास्ते पर वह जख्मी हालत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद घर के लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसे एक अस्पताल ले गए. जहां पर डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी गई"- मृतक के पिता
ये भी पढ़ें: 1200 से अधिक सहायक अभियंता की बहाली का रास्ता साफ, HC में सिंगल बेंच का आदेश रद्द
परिवार में पसरा सन्नाटा
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. बता दें मृतक ट्रक पर महज कुछ ही दिनों से बतौर खलासी के रूप में काम कर रहा था. इससे पहले वह ट्रैक्टर चलाता था.
जगन्नाथ चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. लगभग पांच वर्ष पूर्व मृतक के बड़े भाई की असामयिक मौत गुजरात में हो गई थी. दूसरे भाई की हत्या की घटना के बाद से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस घटना की सघनता पूर्वक जांच कर रही है.