सारण : बिहार में राज्य सरकार ने अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी है. इसके तहत शंकर शरण ओमी सारण के नए डीटीओ यानी जिला परिवहन पदाधिकारी बनाए गए हैं. सारण जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार के तबादले के बाद इसका प्रभार सिवान के परिवहन पदाधिकारी के पास था. अब जिले को नया डीटीओ मिल गया है. इससे पहले शंकर शरण ओमी अररिया के जिला पंचायत पदाधिकारी थे.
ये भी पढ़ें : Bihar News : बिहार प्रशासनिक सेवा के 4 दर्जन अफसरों के तबादले..22 को बनाया अनुमंडल पदाधिकारी
प्रेरणा सिंह मढ़ौरा की नई एसडीओ : राज्य सरकार ने तबादले की सूची में मढ़ौरा के एसडीओ योगेंद्र कुमार का भी तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह डॉ. प्रेरणा सिंह मढ़ौरा की नई एसडीओ बनाई गई है. वह मढ़ौरा की पहली महिला एसडीओ होगी. इसके पहले वह हाजीपुर में एसडीओ के पद पर तैनात थीं. वहीं 2020 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार निशांत विवेक को सोनपुर का नया एसडीओ बनाया गया है. इसके पहले आईएएस अधिकारी कुमार निशांत विवेक कहलगांव भागलपुर के एसडीओ थे.
निशांत विवेक सोनपुर के एसडीओ बनाए गए :पूरे राज्य में 48 पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. सबसे ज्यादा अनुंडल पदाधिकारी के रूप में ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. इसके तहत 22 अनुमंडल पदाधिकारी बदले गए और इनकी जगह नए अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई. इसी के तहत एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकार निशांत विवेक को भागलपुर के कहलगांव से हटाकर सारण के सोनपुर का एसडीओ बनाया गया है.
ट्रांसफर पोस्टिंग का नोटिफिकेशन जारी : बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है. 22 अनुमंडल पदाधिकारियों की तबादले के अलावा 26 अन्य अधिकारियों को भी अलग-अलग जगह अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.