सारण: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने और शिक्षा सुधार के मुद्दे पर चुनावी बिगुल फूंका है. रविवार को पार्टी ने सरकार के खिलाफ इसी मुद्दे पर चुनावी आगाज भी किया. वहीं जिले के रालोसपा नेता राहुल सिंह हजारों समर्थकों के काफिले और कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने पटना निकले हैं.
बता दें कि रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा द्वारा शिक्षा और रोजगार को लेकर गांधी मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है. वहीं सारण से आरएलएसपी के हजारों कार्यकर्ता राहुल सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रंम शामिल होने पटना रवाना हुए.
पार्टी शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी के खिलाफ चलाएगी अभियान
वहीं राहुल सिंह ने बताया कि रालोसपा हमेशा से शिक्षा और रोजगार को लेकर सवाल उठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएलएसपी लोगों के घर घर जाकर खराब शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी के खिलाफ अभियान चलाएगी. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार की नाकामी उजागर करने का काम करेगी.