छपरा: जिले के बनियापुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. इस चोर की पहचान कमता निवासी अनिल साह के रूप में की गई है. चोर के पास से चोरी की एक हीरो बाइक बरामद की गई है.
बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा के बयान पर गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि चोरी की बाइक रखने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को देखकर चोर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
जांच में जुटी पुलिस
चोर की निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई, जहां से एक बाइक बरामद की गई है. वहीं बाइक के कागजात के विषय में पूछताछ की गई तब पकड़े गए चोर ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस के समक्ष चोर ने बीते एक वर्ष से चोरी में सक्रिय होने की बात भी बताई है. उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताएं हैं. उन साथियों के विषय में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है.