सारण(छपरा): विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस बार वोटिंग से पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी. इसके लिए सारण जिले के सभी बूथों पर मतदान के लिए पहुंचे वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने की व्यवस्था की गई है. जिसके लिए जिले में 2835 आशा कार्यकर्ताओं की बूथों पर तैनाती की जाएगी. हालांकि, कोरोना काल को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग में भी रियायत दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी
चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार 100. 4 फारेनहाइट तक के तापमान वाले मतदाता को कोरोना सस्पेक्ट नहीं माना जाएगा. वह लाइन में लगकर मतदान कर सकेंगे. थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को बूथ पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. चुनाव के दौरान सभी बूथों पर आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा. इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के साथ उन्हें आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी. वह मतदान खत्म होने तक वहां मुस्तैदी से सभी वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर सकेंगी. वही, बूथों पर आशा कार्यकर्ता को वोटरों को हैंडवॉश कराने के लिए सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराएं जायेंगे. मतदान के अंतिम चरण में कोरोना मरीजों का भी मतदान कराया जाएगा.
वोटरों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
सिविल सर्जन डॉक्टर मधेश्वर झा ने बताया कि चुनाव के दिन जिले के सभी बूथों पर वोटरों को थर्मल स्क्रीनिंग कराए जाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा. इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है. इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को टेंपरेचर मशीन उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के पास सैनिटाइजर भी उपलब्ध होगा. सीएस ने बताया कि बूथ पर तैनाती के लिए 832 आशा को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. करीब 4000 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाना है. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की भी बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए तैनाती की जाएगी.