सारण: बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली. जहां लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. जिले में भी कोरोना और बाढ़ के बीच शान से तिरंगा लहराया गया. बाढ़ के कारण गर्दन तक पानी में प्रवेश कर दरियापुर अंचल के हरिहरपुर कोठी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और ग्रामीणों ने तिरंगा लहराया.
आपदा भी नहीं रोक सकी देश प्रेम का जुनून
जिले के सभी विधानसभा के प्रखंड मुख्यालय से लेकर सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में 74वां स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया. कोरोना और बाढ़ के बीच भी शान से तिरंगा लहराया गया.
बाढ़ के कारण पूरा प्रखंड जलमग्न हो गया है, लेकिन देश प्रेम के जुनून को बाढ़ और कोरोना नहीं रोक पाया. यही वजह थी कि पूरे उत्साह के साथ जिले में झंडा फहराने का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
बाढ़ के पानी के बीच जाने की सुविधा नहीं होने के बावजूद शिक्षक और ग्रामीणों ने गर्दन तक पानी में खड़े होकर झंडा फहराया और सलामी दी.