सारण: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi ) ने जय प्रकाश नारायण की जयंती (Jay Prakash Narayan Birth Anniversary) के अवसर पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. संपूर्ण क्रांति के नेता जयप्रकाश नारायण के जयंती पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सोमवार को जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा पहुंचे. वहां उन्होंने उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें- पानी नहीं जहर पी रहे हैं बिहार के ये जिले.. जानें कितना है खतरनाक!
सिताब दियारा से लौटते समय सुशील कुमार मोदी ने रिविलगंज गोदना मोड़ पर शंभू नाथ पांडे के पुत्र और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया. शंभू नाथ पांडे की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई थी. जिसके बाद सुशील कुमार मोदी छपरा सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया. उसके बाद साढ़ा निवासी हरे कृष्ण दुबे के यहां पहुचे जिनके 2 पुत्रों की कोरोना की बीमारी से निधन हो गया था. जहां उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
भिखारी ठाकुर के टीम में उनके साथ काम करने वाले पद्मश्री रामचंद्र मांझी से मिलने उनके गांव के तुजारपुर खैरा पहुंचे. जहां पद्मश्री रामचंद्र मांझी को अंग वस्त्र, नारियल और 21 हजार नकद देकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल जनक सिंह, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, विधायक कृष्ण कुमार मन्टु, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, उपाध्यक्ष लाल बाबु कुशवाहा, महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, राजु सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, वरूण प्रकाश, तारा देवी, सुनील सिंह, बबलू मिश्रा, चन्द्रसेन कुँवर आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र यादव या हरीश द्विवेदी: UP की सियासत ने बिहार BJP के प्रभारी के मामले को उलझाया