ETV Bharat / state

जवाब नहीं आया तो परीक्षा में छात्रा ने लिखा भोजपुरी गाना 'नोट बरसेला तोहरे नथुनिया पर..' - जगदम कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा

छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय (Jaiprakash University Part One Practical Exam) के प्रैक्टिकल परीक्षा में एक छात्रा ने प्रश्न के जवाब में भोजपुरी गाना लिखा (Chhapra Students write bhojpuri song in exam) है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

परीक्षा में छात्रा ने लिखा भोजपुरी गाना
परीक्षा में छात्रा ने लिखा भोजपुरी गाना
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 1:11 PM IST

छपरा. बिहार के छपरा में जयप्रकाश यूनिवर्सिटी की प्रायोगिक परीक्षा (Jai Prakash University Chapra) में एक छात्रा ने प्रश्न के जवाब में भोजपुरी गाना (Student wrote Bhojpuri song In practical exam) लिखा है. छात्रा छपरा में स्थानीय जगदम कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा दे रही थी. जब उसे जवाब समझ में नहीं आया तो उसने उत्तर पुस्तिका में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का चर्चित गाना नथुनिया गाने की लाइन लिख दी. अब उत्तर पुस्तिका का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: इंटर परीक्षार्थी ने आंसर शीट में लिखा 'ए राजा छुटेला पसीना', खेसारी लाल के बारे में किया EXPLAIN

छात्रा ने प्रश्न के जवाब में लिखा भोजपुरी गाना: यह मामला जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के जगदम कॉलेज का है. यहां हाल ही में बीए पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में कृपासिंधु नाम की छात्रा ने पार्ट वन की केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल प्रश्न पत्र के एक जवाब में भोजपुरी गाना नथुनिया के बोल लिख दिए. नथुनिया भोजपुरी गाना, बिहार में जारी शराबबंदी पर है. छात्रा ने सवाल के जवाब में लिखा- 'नोट बरसेला तोहरे नथुनिया पर जब हिलावेलु कमर हारमोनिया पर'.

कुछ कहने से बचते दिखे अधिकारी: यह मामला जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम कॉलेज का है. मीडिया में बात आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज के अधिकारी इस बात को लेकर बोलने से बच रहे हैं. लेकिन यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है. मामले की पुष्टि के लिए जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ, प्रोफेसर, से सवाल किया गया तो अटपटा जवाब देते हैं और कुछ कहने से बच रहे है. वही इस विषय पर जब बात की गई तो विश्वविद्यालय का कोई भी अधिकारी इस विषय पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.

'नोट बरसेला तोहरे नथुनिया पर' : छात्रा ने परीक्षा में जो भोजपुरी गाना नथुनिया (khesari lal yadav super hit song Nathuniya) के बोल लिखे है, वो बिहार में जारी शराबबंदी पर है. इसे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari lal yadav) ने गाया है. खेसारी एक शानदार एक्टर होने के साथ ही एक जबरदस्त सिंगर भी है. नथुनिया गाना रिलीज होते ही वायरहो हो गया था. यूट्यूब पर इस गाने के मिलियन में ब्यूज है.

ये भी पढ़ें: CRPF जवान का गाना : 'तू ट्रेन लहकाइबो ए बबुआ..तू का मलेटरी में जइबअ ए बबुआ..'

छपरा. बिहार के छपरा में जयप्रकाश यूनिवर्सिटी की प्रायोगिक परीक्षा (Jai Prakash University Chapra) में एक छात्रा ने प्रश्न के जवाब में भोजपुरी गाना (Student wrote Bhojpuri song In practical exam) लिखा है. छात्रा छपरा में स्थानीय जगदम कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा दे रही थी. जब उसे जवाब समझ में नहीं आया तो उसने उत्तर पुस्तिका में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का चर्चित गाना नथुनिया गाने की लाइन लिख दी. अब उत्तर पुस्तिका का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: इंटर परीक्षार्थी ने आंसर शीट में लिखा 'ए राजा छुटेला पसीना', खेसारी लाल के बारे में किया EXPLAIN

छात्रा ने प्रश्न के जवाब में लिखा भोजपुरी गाना: यह मामला जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के जगदम कॉलेज का है. यहां हाल ही में बीए पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में कृपासिंधु नाम की छात्रा ने पार्ट वन की केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल प्रश्न पत्र के एक जवाब में भोजपुरी गाना नथुनिया के बोल लिख दिए. नथुनिया भोजपुरी गाना, बिहार में जारी शराबबंदी पर है. छात्रा ने सवाल के जवाब में लिखा- 'नोट बरसेला तोहरे नथुनिया पर जब हिलावेलु कमर हारमोनिया पर'.

कुछ कहने से बचते दिखे अधिकारी: यह मामला जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम कॉलेज का है. मीडिया में बात आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज के अधिकारी इस बात को लेकर बोलने से बच रहे हैं. लेकिन यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ है. मामले की पुष्टि के लिए जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ, प्रोफेसर, से सवाल किया गया तो अटपटा जवाब देते हैं और कुछ कहने से बच रहे है. वही इस विषय पर जब बात की गई तो विश्वविद्यालय का कोई भी अधिकारी इस विषय पर बोलने के लिए तैयार नहीं है.

'नोट बरसेला तोहरे नथुनिया पर' : छात्रा ने परीक्षा में जो भोजपुरी गाना नथुनिया (khesari lal yadav super hit song Nathuniya) के बोल लिखे है, वो बिहार में जारी शराबबंदी पर है. इसे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari lal yadav) ने गाया है. खेसारी एक शानदार एक्टर होने के साथ ही एक जबरदस्त सिंगर भी है. नथुनिया गाना रिलीज होते ही वायरहो हो गया था. यूट्यूब पर इस गाने के मिलियन में ब्यूज है.

ये भी पढ़ें: CRPF जवान का गाना : 'तू ट्रेन लहकाइबो ए बबुआ..तू का मलेटरी में जइबअ ए बबुआ..'

Last Updated : Oct 14, 2022, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.