छपरा: बिहार के छपरा में चाकू घोंप कर घायल कर (Student injured by stabbing in Chapra )दिया गया. कोचिंग पढ़ने आए छात्र को दिनदहाड़े बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोद दिया. उस दौरान भागने के क्रम में उसके दोस्तों ने उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल ले गए. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी छात्र एसडीएस कॉलेज के इंटर का छात्र है. वह आज सुबह बजरंग नगर स्थित मैथ कोचिंग में पढ़ने गया था.
ये भी पढ़ेंः छपरा में लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या, स्कॉर्पियो से बुलाने आये थे कई युवक
कोचिंग से पढ़कर लौटने के क्रम में बदमाशों ने किया हमला: घायल छात्र की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासूम गंज मोहल्ला निवासी विनय प्रताप का 20 वर्षीय पुत्र प्रताप प्रिंस राज के रूप में हुई है. प्रिंस कोचिंग से पढ़कर दोस्तों के साथ लौट रहा था. इसी बीच उसे बीच काशी बाजार चौक पर करीब आधा दर्जन युवकों ने उसे घेर लिया. उसके बाद उसे खींचकर ले जाने लगे. वहीं उसके दोस्तों को डरा धमका कर भगा दिया. इसके बाद उसे चौक पर ले जाकर चाकू से गोदना शुरू कर दिया.
छात्र के शरीर पर आधा दर्जन जगह चाकू से वार कियाः उसके शरीर के आधा दर्जन जगहों पर चाकू से वार किया गया. छात्र लहूलुहान होकर वहां से भागने लगा. तब उसके दोस्तों और परिचितों ने उसे बचाया. उसके दोस्त घायल अवस्था में प्रिंस को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उसे गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. विवाद के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. लेकिन जख्मी युवक का कहना है कि उसके क्लास के सीनियर कुछ छात्रों ने बदमाशों को बुलाकर उसके ऊपर हमला करवाया है.