छपरा: सारण जिले के अमनौर में नहाने के दौरान एक छात्र गहरे पानी में डूब गया. उस लापता छात्र की तलाश जारी है. इसके लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम बुलाई गई है. घटना पर्यटक स्थल अमनौर स्थित के पोखरे की है, जहां मढ़ौरा निवासी मनोज साह का पुत्र अजीत कुमार (16 वर्ष) अपने चार अन्य साथियों के साथ पर्यटक स्थल पर स्थित पोखरा में नहाने के लिए उतरा, लेकिन पानी की गहराई का पता नहीं लगने के कारण वह गहरे पानी में चला गया.
ये भी पढ़ें- किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत
पानी से निकल आए उसके साथी : उसने पानी से निकलने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहा और वह डूब गया जबकि उसके साथ नहा रहे उसके दोस्त पोखरा से निकल आए. अजीत के डूबने की खबर जब परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोर उसके शव की तलाश में जुटे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद अमनौर प्रखंड के सीओ और बीडीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
ग्रामीणों की मांग पर बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम : ग्रामीणों की मांग पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम बुलाई गई है. नौंवी कक्षा का छात्र अजीत अपने साथियों के साथ पर्यटक स्थल पर घूमने आया था.
ये भी पढ़ें- सारण से परीक्षा देने तमिलनाडु गया था युवक, समुद्र में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत