सारण(छपरा): हाजीपुर मुख्य मार्ग पर एनएच-19 पर हमने उन्हचक गांव के पास शनिवार को दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. लेकिन ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए.
दो वाहनों में हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि एक डीसीएम ट्रक और एक डंपर की आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे दोनों वाहनों के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है. घटना के बाद एक चालक और खलासी घटनास्थल पर ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को छोड़कर भागने में सफल रहे. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे का चक्का टूटने के साथ ही अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार डीसीएम ट्रक सब्जी लेकर बाजार समिति छपरा की ओर जा रहा था.
8 से 10 घंटे तक बाधित रहा परिचालन
वहीं, इस घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क पर खड़े रहने के कारण छपरा हाजीपुर एनएच-19 सड़क मार्ग पर लगभग 8 से 10 घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहनों को पोकलेन मशीन के सहारे सड़क से हटाकर एक किनारे किया गया. तब जाकर सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका है.