सारण: जिले के चंदन कुमार गुप्ता इन दिनों अपने गाने को लेकर काफी चर्चा में है. पेशे से इंजीनियर चंदन कुमार साउथ की फिल्म बाहुबली का गाना 'कौन है वो' गाकर फेमस हो गए हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने गायक चंदन कुमार गुप्ता से खास बातचीत की.
छपरा के मकेर प्रखंड के नंदन केतु गांव में रहने वाले चंदन 8 अलग-अलग भाषाओं में गाना गा सकते हैं. चंदन गुप्ता कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में सिंगर के तौर अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रहे थे. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद वे सोशल मीडिया के जरिए रातों रात लोकप्रिय हो गए.
गायकी में बनाना चाहते हैं मुकाम
बता दें कि चंदन ने पंजाब के होशियारपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें सूफियाना कलाम गाने में रुचि जगी. चंदन गायकी में ही अपना मुकाम बनाना चाहते हैं. फिलहाल वे लॉकडाउन के दौरान अपने घर एक शादी समारोह में शामिल होने छपरा आए. वहीं, छपरा के मरहौरा विधायक जितेंद्र राय ने चंदन गुप्ता से मुलाकात की.
कई भाषाओं में गा सकते हैं गाना
गायक चंदन गुप्ता ने बताया कि उनके दादा भी अच्छे गायक हैं और मां भी गाना गाने में रुचि रखती हैं. चंदन लगभग 8-10 भाषाओं में गाना गा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग करने के बाद ट्रेंनिग करने में उनका मन नहीं लगा और वे गायकी के क्षेत्र में प्रवेश कर गए.