ETV Bharat / state

छपरा की सिमरन ने बिहार का नाम किया रोशन

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 2:50 PM IST

छपरा की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. बिहार के सारण जिला निवासी सिमरन ने इंडिया टॉप मॉडल 2021 में सफलता प्राप्त कर छपरा ही नहीं पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.

छपरा
सिमरन ने बिहार का नाम किया रौशन

छपरा: मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर में अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस आकाश मित्तल द्वारा विजय विलास रिसोर्ट में इंडिया टॉप मॉडल 2021 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसके पहले ऑडिशन द्वारा देश के 34 शहरों में दो हजार प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 130 प्रतिभागियों का चयन चार श्रेणियों में इंडिया टॉप मॉडल में भाग लेने के लिए हुआ. जिसमें सिमरण सिंह मिस दक्षिण गुजरात टॉप मॉडल‌ में चयनित हुई थीं.

ये भी पढ़ें...मैट्रिक में अच्छे मार्क्स लाने के बाद इंटर में चुना आर्ट्स, पूरे बिहार में हासिल किया तीसरा स्थान, पढ़िए सफलता की कहानी

छपरा की सिमरन बनी टॉप मॉडल विजेता
इंडिया टॉप मॉडल के सेलेकशन में देश के कोने- कोने से आए प्रतिभागियों में से अलग-अलग गतिविधियों जैसे फोटो सूट, टैलेंट राउंड, कैटवॉक, सवाल-जवाब जैसे कई दौर के बाद विजेता का चुनाव किया गया.

जिसमें मिस कैटेगरी में सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां गांव की सिमरन सिंह ने विनर औफ मिस कैटेगरी का खिताब जीता. आयोजन में मुख्य भूमिका आकाश मित्तल, जगदीश पुरोहित, शो में इंटरनेशनल कोरियोग्राफर खीहजार हुसैन, नाइन कलर्स इवेंट के श्याम पटेल उनके सहयोगी, भाजपा के नेता, सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें...मैट्रिक परीक्षा में नालंदा की 2 छात्राओं समेत 5 बने स्टेट टॉपर

गांव में खुशी की लहर
सिमरन के इंडिया टॉप मॉडल के खिताब जीतने की खुशी में गांव कोठियां नरांव, ममहर मानुपुर में नाना-नानी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ हीं सिमरन के माता-पिता राजकिशोर सिंह और संध्या सिंह को इसके लिए धन्यवाद दिया.

'सिमरन शुरू से ही प्रतिभाशाली एवं एक्टिंग के क्षेत्र में काफी रूचि रखती थी. जो आज सत्रह वर्ष की उम्र में ही अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाकर हम सभी का नाम रोशन किया है. वह मिस इंडिया का खिताब जीतकर अपना सपना पूरा करेगी'. - राकेश कुमार सिंह, सिमरन के परिजन

छपरा: मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर में अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस आकाश मित्तल द्वारा विजय विलास रिसोर्ट में इंडिया टॉप मॉडल 2021 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसके पहले ऑडिशन द्वारा देश के 34 शहरों में दो हजार प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें 130 प्रतिभागियों का चयन चार श्रेणियों में इंडिया टॉप मॉडल में भाग लेने के लिए हुआ. जिसमें सिमरण सिंह मिस दक्षिण गुजरात टॉप मॉडल‌ में चयनित हुई थीं.

ये भी पढ़ें...मैट्रिक में अच्छे मार्क्स लाने के बाद इंटर में चुना आर्ट्स, पूरे बिहार में हासिल किया तीसरा स्थान, पढ़िए सफलता की कहानी

छपरा की सिमरन बनी टॉप मॉडल विजेता
इंडिया टॉप मॉडल के सेलेकशन में देश के कोने- कोने से आए प्रतिभागियों में से अलग-अलग गतिविधियों जैसे फोटो सूट, टैलेंट राउंड, कैटवॉक, सवाल-जवाब जैसे कई दौर के बाद विजेता का चुनाव किया गया.

जिसमें मिस कैटेगरी में सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां गांव की सिमरन सिंह ने विनर औफ मिस कैटेगरी का खिताब जीता. आयोजन में मुख्य भूमिका आकाश मित्तल, जगदीश पुरोहित, शो में इंटरनेशनल कोरियोग्राफर खीहजार हुसैन, नाइन कलर्स इवेंट के श्याम पटेल उनके सहयोगी, भाजपा के नेता, सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें...मैट्रिक परीक्षा में नालंदा की 2 छात्राओं समेत 5 बने स्टेट टॉपर

गांव में खुशी की लहर
सिमरन के इंडिया टॉप मॉडल के खिताब जीतने की खुशी में गांव कोठियां नरांव, ममहर मानुपुर में नाना-नानी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ हीं सिमरन के माता-पिता राजकिशोर सिंह और संध्या सिंह को इसके लिए धन्यवाद दिया.

'सिमरन शुरू से ही प्रतिभाशाली एवं एक्टिंग के क्षेत्र में काफी रूचि रखती थी. जो आज सत्रह वर्ष की उम्र में ही अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाकर हम सभी का नाम रोशन किया है. वह मिस इंडिया का खिताब जीतकर अपना सपना पूरा करेगी'. - राकेश कुमार सिंह, सिमरन के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.