सारण(छपरा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत सोमवार यानी 14 सितंबर से की जा चुकी है. यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलेगा. सेवा सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत छपरा सदर अस्पताल में गरीबों और बीमार लोगों को फल, बिस्कुट, डबल रोटी का वितरण कर की गई. वहीं, इस अवसर पर छपरा से भाजपा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पीएम के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम किया गया शुरू
सोमवार को छपरा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फल और बिस्कुट का वितरण किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आकस्मिक विभाग, महिला विभाग, तथा अन्य वार्डों में जाकर फलों का वितरण किया. दरअसल, भाजपा द्वारा देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह नाम से एक कार्यक्रम शुरु किया गया है, जिसमें पूरे सप्ताह गरीब और बीमार व्यक्तियों को भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही गरीबों को भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा.
सेवा सप्ताह के दौरान सभी बूथों पर पेड़ लगाने का लिया संकल्प
वहीं, इस बात की जानकारी देते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की छपरा में भाजपा के द्वारा सेवा सप्ताह की आज से शुरुआत की जा रही है, जो एक सप्ताह तक चलेगा. वहीं, छपरा से भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया की इस पूरे सप्ताह भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण और ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जा रहा है. इसके साथ ही हमारा मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का है और हमने जिले के सभी बूथों पर पेड़ लगाने का भी संकल्प लिया है.