ETV Bharat / state

मशरख सीएचसी का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, जानें क्या हुआ

सारण जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत के बाद एसडीओ मढ़ौरा ने औचक निरीक्षण किया Inspection of Mashrakh Community Health Center. इस दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण समेत कई चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले.

मशरख सीएचसी का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण
मशरख सीएचसी का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 7:28 PM IST

छपरा (सारण): जिले के मशरख मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लगातार व्याप्त अव्यवस्था एवं लूट-खसोट के बीच गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद त्वरित एक्शन लेते हुए शुक्रवार को मढ़ौरा के एसडीओ योगेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया (SDO did surprise inspection of Masrakh CHC).अस्पताल पहुंचते ही एसडीओ ने मरीज पंजीयन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, इमरजेंसी, आउटडोर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. हर जगह अव्यवस्था का आलम था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण सहित कई चिकित्साकर्मी अनुपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :- सारण में भ्रष्टाचार और लूट खसोट का अड्डा बना मसरख CHC, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने की जांच की मांग

मरीजों ने कहा-नहीं मिलता खाना : इमरजेंसी एवं आउटडोर की बदइंतजामी देख एसडीओ भौंचक रह गए. उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक को व्यवस्था में बदलाव लाने को कहा. मशरक अस्पताल को रेफरल अस्पताल की जगह प्राथमिक चिकित्सा एवं मरीजों की समुचित देखभाल करने या फिर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा. महिला वार्ड में मरीजों से भोजन के बारे में एसडीओ ने पूछा तो मरीजों ने भोजन नहीं मिलने की बात कही. इस पर एसडीओ ने जानना चाहा कि किस आउटसोर्सिंग के जिम्मे यह व्यवस्था है, जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी जानकारी नहीं दे पाया. जिस पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

पंचायत प्रतिनिधियों ने की थी शिकायत : अस्पताल में बदहाल शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से पदाधिकारी काफी नाराज हुए. अस्पताल गेट पर बेवजह लगे वाहनों को लेकर सुरक्षा प्रहरी की क्लास लगाई. पत्रकारों से बात करते हुए एसडीओ ने बताया कि अस्पताल में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल है. जिसमें व्यापक सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. सुधार नहीं होने पर प्रभारी सहित संबंधित स्वास्थकर्मियों एवं आउट सोर्सिंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा. बतातें चलें कि अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं रोगी कल्याण समिति की ओर से शिकायत की गई थी.

ये भी पढ़ें :- छपरा सदर अस्पताल का MP सिग्रीवाल ने किया निरीक्षण, कहा-200 अतिरिक्त बेड की होगी व्यवस्था

छपरा (सारण): जिले के मशरख मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लगातार व्याप्त अव्यवस्था एवं लूट-खसोट के बीच गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद त्वरित एक्शन लेते हुए शुक्रवार को मढ़ौरा के एसडीओ योगेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया (SDO did surprise inspection of Masrakh CHC).अस्पताल पहुंचते ही एसडीओ ने मरीज पंजीयन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, इमरजेंसी, आउटडोर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. हर जगह अव्यवस्था का आलम था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल कृष्ण सहित कई चिकित्साकर्मी अनुपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :- सारण में भ्रष्टाचार और लूट खसोट का अड्डा बना मसरख CHC, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने की जांच की मांग

मरीजों ने कहा-नहीं मिलता खाना : इमरजेंसी एवं आउटडोर की बदइंतजामी देख एसडीओ भौंचक रह गए. उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक को व्यवस्था में बदलाव लाने को कहा. मशरक अस्पताल को रेफरल अस्पताल की जगह प्राथमिक चिकित्सा एवं मरीजों की समुचित देखभाल करने या फिर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा. महिला वार्ड में मरीजों से भोजन के बारे में एसडीओ ने पूछा तो मरीजों ने भोजन नहीं मिलने की बात कही. इस पर एसडीओ ने जानना चाहा कि किस आउटसोर्सिंग के जिम्मे यह व्यवस्था है, जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी जानकारी नहीं दे पाया. जिस पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

पंचायत प्रतिनिधियों ने की थी शिकायत : अस्पताल में बदहाल शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से पदाधिकारी काफी नाराज हुए. अस्पताल गेट पर बेवजह लगे वाहनों को लेकर सुरक्षा प्रहरी की क्लास लगाई. पत्रकारों से बात करते हुए एसडीओ ने बताया कि अस्पताल में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल है. जिसमें व्यापक सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. सुधार नहीं होने पर प्रभारी सहित संबंधित स्वास्थकर्मियों एवं आउट सोर्सिंग के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा. बतातें चलें कि अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं रोगी कल्याण समिति की ओर से शिकायत की गई थी.

ये भी पढ़ें :- छपरा सदर अस्पताल का MP सिग्रीवाल ने किया निरीक्षण, कहा-200 अतिरिक्त बेड की होगी व्यवस्था

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.