छपरा: बिहार के सारण के जलालपुर में हुए आदित्य हत्याकांड (Aditya murder case in Jalalpur) को लेकर सारण एसपी का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है और सभी दोषियों को हिरासत में लिया जा रहा है. हालांकि इलाके में अभी भी तनाव है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पूरा जलालपुर इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
ये भी पढ़ें-सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की योजना बनाते पांच लुटेरे गिरफ्तार
आदित्य हत्याकांड मामले को लेकर उबाल: घटना के बाद से जलालपुर पहुंचने वाले राजनेताओं का दौर लगातार जारी है और वे सभी आदित्य के परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाने का काम कर रहे हैं. इधर सदर एसडीपीओ से लोगों ने पांच युवकों को छोड़े जाने का आग्रह किया है. इस घटना के बाद से मिडिल स्कूल भट्ट केसरी को अस्थाई रूप से बंद करके उसे पुलिस कैंप कार्यालय के रूप में परिणत कर दिया गया है.
पुलिस छावनी बना गांव: इसके साथ ही योगी बाबा, भटकेसरी बाजार, समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान पर भी भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं, पुलिस ने 5 लोगों को एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर आग लगाने के मामले में तूल पकड़ लिया है. इस मामले में वहां तैनात अवर निरीक्षक मधुसूदन शर्मा के बयान पर भटकेशरी गांव के सात युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें से पांच युवकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की बात कही जा रही है.
पुलिस हिरासत में लिए गए पांच युवक: हालांकि, पुलिस अभियुक्त बनाए गए लोगों का नाम बताने से इंकार कर रही है. प्राथमिकी के बाद स्थानीय लोगों में उबाल है और धार्मिक स्थल पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. भारी मात्रा में पुलिस बलों द्वारा बराबर गश्त की जा रही है. गौरतलब है की इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है, लेकिन पुलिस द्वारा बराबर चौकसी की जा रही है.
"जलालपुर उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र था आदित्य. जो की ग्राम बरकेसरी का था. उसको आपसी विवाद में सहपाठियों के द्वारा हमला किया गया था, जिसमें वो जख्मी हो गया था. ईलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में तुरंत कांड दर्ज कर लिया गया था. उसके पश्चात तुरंत मुख्य आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुन: इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हमलोगों ने एक एसआईटी गठित किया है. जिसमें तीन डीएसपी सहित 20 पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है. जो इस घटना को लेकर जांच कर रहे हैं. कल रात दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कांड में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- संतोष कुमार, एसपी, सारण
ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में मौत पर पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल, एसपी ने थानाध्यक्ष को हटाया