ETV Bharat / state

सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 33 शराब भट्ठियों को किया धवस्त, 125 लोग गिरफ्तार

सारण पुलिस ने शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Saran) को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाकर दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है. कई मामलों में 125 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2724 लीटर शराब को जब्त किया है. पढ़िए पूरी खबर...

शराबबंदी को लेकर सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शराबबंदी को लेकर सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 8:41 PM IST

सारण: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है, जिसको पूरी तरह से लागू कराने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला सारण जिले की है जहां पुलिस ने एक बार फिर से विशेष छापेमारी (Saran Police Action Regarding Liquor Ban) अभियान चलाकर अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ने की कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद जगा प्रशासन, छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर खोजा गया शराब

बता दें कि, सारण पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, पुलिस ने पिछले 72 घंटे में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. शराब का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों और अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की गई है. सारण पुलिस के अनुसार कुल 125 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें मद्य निषेध कांडों में 71 व्यक्तियों की गिरफ्तारी किया गया है. वहीं, हत्या एवं हत्या के प्रयास के कांडों में 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस कार्रवाई में 2724 लीटर शराब जब्त किया गया है और 33 शराब भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई में टमाटर के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार

वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 4.5 किलो गांजा और आठ बाइक, तीन चार पहिया वाहन, एक हीटर, 9 मोबाइल, तीन साइकिल, एक कटर, एक आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 10400 नकद भी बरामद किया गया है. जिले में वाहन चालको से जुर्माने के रूप में 1 लाख 4 हजार रुपये की भी वसूली की गई हैं. नगर थाना अंतर्गत रोजा पेट्रोल पंप के पास से छापेमारी कर 500 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान अवैध शराब भट्ठियों को धवस्त कर सारण जिले से 2724 लीटर शराब जब्त किया गया है और लगभग 32200 लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है, जिसको पूरी तरह से लागू कराने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला सारण जिले की है जहां पुलिस ने एक बार फिर से विशेष छापेमारी (Saran Police Action Regarding Liquor Ban) अभियान चलाकर अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ने की कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया है. सारण पुलिस ने पिछले 72 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद जगा प्रशासन, छोटी पहाड़ी मोहल्ला में ड्रोन चलाकर खोजा गया शराब

बता दें कि, सारण पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, पुलिस ने पिछले 72 घंटे में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. शराब का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों और अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की गई है. सारण पुलिस के अनुसार कुल 125 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें मद्य निषेध कांडों में 71 व्यक्तियों की गिरफ्तारी किया गया है. वहीं, हत्या एवं हत्या के प्रयास के कांडों में 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस कार्रवाई में 2724 लीटर शराब जब्त किया गया है और 33 शराब भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- जमुई में टमाटर के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार

वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 4.5 किलो गांजा और आठ बाइक, तीन चार पहिया वाहन, एक हीटर, 9 मोबाइल, तीन साइकिल, एक कटर, एक आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 10400 नकद भी बरामद किया गया है. जिले में वाहन चालको से जुर्माने के रूप में 1 लाख 4 हजार रुपये की भी वसूली की गई हैं. नगर थाना अंतर्गत रोजा पेट्रोल पंप के पास से छापेमारी कर 500 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान अवैध शराब भट्ठियों को धवस्त कर सारण जिले से 2724 लीटर शराब जब्त किया गया है और लगभग 32200 लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.