छपरा: गड़खा विधानसभा सीट से चयनित आरजेडी प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर वर्तमान राजद विधायक मुनेश्वर चौधरी की ओर से हाईस्कूल रामपुर वीरभान में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजद गड़खा प्रखण्ड अध्यक्ष ने विज्ञप्ति जारी कर कार्यकर्ताओं को नहीं जाने के लिए कहा था. इसके बावजूद भी हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंचे.
उम्मीदवार से नाखुश कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार बदलने का प्रबल विरोध किया. अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बाहरी उम्मीदवार को वोट देने की तैयारी नहीं है. सभी ने राजद विधायक मुनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में लड़ने की बात कही.
आरजेडी विधायक ने उठाए सवाल
टिकट कटने से नाराज स्थानीय विधायक मुनेश्वर चौधरी ने भरी सभा में राजद के नेतृत्व पर सवालिया निशान लगाया. उन्होंने कहा कि राजद नेतृत्व में अब अपना ईमान और धर्म गिरवी रख दिया है. अब राजद परिवार, बाहुबली और धनसेठों के साथ दोस्ती करके ईमानदार और वफादार कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बाहरी उम्मीदवार को भगाइए और अपने घर के बेटे को विजयी बनाइए.