सारण (मढ़ौरा): बिहार के दूसरे चरण में तेज हुई चुनावी रैली के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को मढ़ौरा के गौरा पहुंचे. मध्य विधालय गौरा से सटे मैदान में बने समारोह स्थल पर तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर आक्रमक दिखे.
नीतीश सरकार की विदाई तय
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस नौ नवंबर को लालू प्रसाद की रिहाई और दस नवंबर को नीतीश सरकार की विदाई तय है. इस दौरान तेजस्वी ने उपस्थित लोगों से नीतीश कुमार की विदाई के लिये हाथ उठवाकर समर्थन मांगा. साथ ही कहा कि आप मढ़ौरा से जितेन्द्र राय को जिताइये. वे उन्हें बड़ी जिम्मेवारी देकर मढ़ौरा की जनता का सम्मान करेंगे.
दस लाख युवाओं को नौकरी
युवाओं को लक्ष्य करते हुये कहा कि सत्ता संभालते ही पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका कार्यकर्ताओं की सेवा को नियमित करेंगे. चार सौ रुपये के वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रुपये कर देंगे.
रैली में बेकाबू हुई भीड़
इस दौरान पहुंची भीड़ तेजस्वी यादव को करीब से देखने के लिये बेकाबू होती रही. भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल होता रहा और भीड़ बेकाबू होकर बैरिकेडिंग को तोड़ कर स्टेज के नजदीक पहुंच गयी.
थक गये हैं नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने एक ओर एनडीए सरकार पर तीखे हमले किये. वहीं दूसरी ओर युवाओं में लगातार जोश भरते रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंद्रह साल के शासन पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी थक गये हैं. अब उनमें बिहार और बिहारियों के लिये कुछ शेष नहीं बचा है. बिहार को संभालने और बिहार को आगे ले जाने के लिए युवा हाथ और युवा साथ की जरूरत आन पड़ी है.
सभा को पूर्व एमएलसी रघुवंश यादव, कामरेड रामबाबू सिंह, हरेराम प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख निर्मला सिंह, समाजसेवी नवी अहमद, पूर्व मुखियां ललन प्रसाद यादव, युवा नेता धनंजय कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया.