ETV Bharat / state

Chapra News: 'हत्या के इरादे से हुआ था सुनील राय का अपहरण'- SP डॉ. गौरव मंगला - राजद नेता सुनील राय का अपहरण

मंगलवार को अपने ही घर के पास से अगवा किए गए राजद नेता नेता सुनील राय को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही दो किडनैपर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ के बाद पता चला कि सुनील राय की हत्या के इरादे से उनका अपहरण किया गया था.

नेता सुनील राय सकुशल बरामद
राजद नेता सुनील राय सकुशल बरामद
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Mar 15, 2023, 2:23 PM IST

डॉ. गौरव मंगला, सारण एसपी

छपरा: राजद नेता सुनील राय को सारण पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया की सुनील राय के अपहरण के बाद एसआईटी का गठन किया गया था, इसके बाद एसआईटी की टीम ने उनकी बरामदगी के लिए छपरा, सिवान, गोपालगंज और अन्य जगहों पर छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: आरजेडी नेता सुनील राय अगवा, घर के बाहर से स्कॉर्पियो में उठा ले गए बदमाश

दो अपराधियों भी हुए गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार सुनील राय की बरामदगी के साथ दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद किया है, जिससे सुनील राय का अपहरण किया गया था. एसआईटी की टीम में जिले के कई तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया था. जिसमें भगवान बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. वहीं, सुनील राय के सकुशल बरामदगी से सारण पुलिस ने चैन की सांस ली है.

"मोहम्मद इरफान खान और आलम खान के द्वारा ही सुनील राय का अपहरण किया गया था और इनके साथ कई अन्य अपराधी थे. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है. सुनील राय का मोबाइल जो तोड़ कर फेंक दिया गया था वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है"- डॉ. गौरव मंगला, सारण एसपी

जमीन व्यवसाय से जुड़े हैं सुनील राय: आपको बता दें कि सुनील राय राजद के नेता हैं और इस बार हुए विधानसभा चुनाव में राजद द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के कारण वो राजद से विद्रोह करके निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे थे. वे एयर फोर्स से सेवानिवृत हो चुके है और इस वक्त जमीन व्यवसाय से जुड़े हुए है. स्थानीय लोगों को इस बात की आशंका थी की जमीन माफियाओं द्वारा ही आपसी विवाद में उनका अपहरण किया गया है.

घर के बाहर से किया था अपहरणः दरअसल सुनील राय का साढ़ा बाजार समिति स्थित उनके आवास से कल मंगलवार की अहले सुबह अपहरण कर लिया गया था. 4 बजे सुबह उनके मोबाइल पर फोन आया फोन आने के बाद जब वो अपने आवास से बाहर निकले तो घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो पर पांच लोग सवार थे. पहले तो स्कॉर्पियो सवार लोगों से उनका कुछ विवाद उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर वो लोग ले गए, घटना के बाद सुनील राय के घर पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और उनकी बरामदगी की मांग करने लगे, पुलिस ने भी तत्पर्यता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया. इस घटना में शामिल एसआईटी की टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.

डॉ. गौरव मंगला, सारण एसपी

छपरा: राजद नेता सुनील राय को सारण पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया की सुनील राय के अपहरण के बाद एसआईटी का गठन किया गया था, इसके बाद एसआईटी की टीम ने उनकी बरामदगी के लिए छपरा, सिवान, गोपालगंज और अन्य जगहों पर छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: आरजेडी नेता सुनील राय अगवा, घर के बाहर से स्कॉर्पियो में उठा ले गए बदमाश

दो अपराधियों भी हुए गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार सुनील राय की बरामदगी के साथ दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद किया है, जिससे सुनील राय का अपहरण किया गया था. एसआईटी की टीम में जिले के कई तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया था. जिसमें भगवान बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. वहीं, सुनील राय के सकुशल बरामदगी से सारण पुलिस ने चैन की सांस ली है.

"मोहम्मद इरफान खान और आलम खान के द्वारा ही सुनील राय का अपहरण किया गया था और इनके साथ कई अन्य अपराधी थे. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है. सुनील राय का मोबाइल जो तोड़ कर फेंक दिया गया था वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है"- डॉ. गौरव मंगला, सारण एसपी

जमीन व्यवसाय से जुड़े हैं सुनील राय: आपको बता दें कि सुनील राय राजद के नेता हैं और इस बार हुए विधानसभा चुनाव में राजद द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के कारण वो राजद से विद्रोह करके निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे थे. वे एयर फोर्स से सेवानिवृत हो चुके है और इस वक्त जमीन व्यवसाय से जुड़े हुए है. स्थानीय लोगों को इस बात की आशंका थी की जमीन माफियाओं द्वारा ही आपसी विवाद में उनका अपहरण किया गया है.

घर के बाहर से किया था अपहरणः दरअसल सुनील राय का साढ़ा बाजार समिति स्थित उनके आवास से कल मंगलवार की अहले सुबह अपहरण कर लिया गया था. 4 बजे सुबह उनके मोबाइल पर फोन आया फोन आने के बाद जब वो अपने आवास से बाहर निकले तो घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो पर पांच लोग सवार थे. पहले तो स्कॉर्पियो सवार लोगों से उनका कुछ विवाद उसके बाद उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर वो लोग ले गए, घटना के बाद सुनील राय के घर पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और उनकी बरामदगी की मांग करने लगे, पुलिस ने भी तत्पर्यता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया. इस घटना में शामिल एसआईटी की टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.