ETV Bharat / state

छपरा जंक्शन पर बनेगा दूसरा एंट्री गेट, यात्रियों के लिए होगी हाईटेक व्यवस्था

छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल के अंतर्गत ए क्लास स्टेशन में आता है. साथ ही यह स्टेशन वाराणसी मंडल में सबसे ज्यादा आमदनी देने वाला स्टेशन भी है.

जायजा लेते डीआरएम
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:55 PM IST

Updated : May 1, 2019, 12:06 AM IST

छपरा: छपरा जंक्शन पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाने की कवायद चल रही है. मंगलवार को वाराणसी मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पन्जियार ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया.
मंडल प्रबंधक ने छपरा जंक्शन टिकट घर, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण काउंटर, ड्राइवर लॉबी, रनिंग रूम, पूछताछ कार्यालय सहित रेल कॉलोनियों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने जगह-जगह रुककर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.

रैकी का बाद बोले डीआरएम

छपरा है सबसे अधिक आमदनी देने वाला स्टेशन
प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने कई जगह पर अधिकारियों को तमाम जगहों पर आवश्यक सुधार करने का भी निर्देश दिया. हालांकि डीआरएम ने स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर संतोष व्यक्त किया. गौरतलब है कि छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल के अंतर्गत ए क्लास स्टेशन में आता है. साथ ही यह स्टेशन वाराणसी मंडल में सबसे ज्यादा आमदनी देने वाला स्टेशन भी है.

बुनियादी सुविधाओं की ओर दिया जाएगा ध्यान
बता दें कि स्टेशन पर में दूसरा प्रवेश द्वार और स्टेशन बिल्डिंग सहित सभी वेटिंग हॉल और दो प्लेटफार्म का निर्माण कराया जायेगा. छपरा जंक्शन पर कर्मचारियों के आवास और प्लेटफॉर्म संख्या चार, पांच और छपरा कचहरी जंक्शन पर पीने का पानी और युरिनल न होने बात पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सभी चीजों पर भी काम शुरु होगा. जंक्शन पर एटीएम लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने स्टेशन परिसर में एटीएम के लिये आमंत्रित किया है. लेकिन, बैंकों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है. दौरे पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ नये बने अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार और सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव भी शामिल थे.

छपरा: छपरा जंक्शन पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाने की कवायद चल रही है. मंगलवार को वाराणसी मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पन्जियार ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया.
मंडल प्रबंधक ने छपरा जंक्शन टिकट घर, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण काउंटर, ड्राइवर लॉबी, रनिंग रूम, पूछताछ कार्यालय सहित रेल कॉलोनियों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने जगह-जगह रुककर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.

रैकी का बाद बोले डीआरएम

छपरा है सबसे अधिक आमदनी देने वाला स्टेशन
प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने कई जगह पर अधिकारियों को तमाम जगहों पर आवश्यक सुधार करने का भी निर्देश दिया. हालांकि डीआरएम ने स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर संतोष व्यक्त किया. गौरतलब है कि छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल के अंतर्गत ए क्लास स्टेशन में आता है. साथ ही यह स्टेशन वाराणसी मंडल में सबसे ज्यादा आमदनी देने वाला स्टेशन भी है.

बुनियादी सुविधाओं की ओर दिया जाएगा ध्यान
बता दें कि स्टेशन पर में दूसरा प्रवेश द्वार और स्टेशन बिल्डिंग सहित सभी वेटिंग हॉल और दो प्लेटफार्म का निर्माण कराया जायेगा. छपरा जंक्शन पर कर्मचारियों के आवास और प्लेटफॉर्म संख्या चार, पांच और छपरा कचहरी जंक्शन पर पीने का पानी और युरिनल न होने बात पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सभी चीजों पर भी काम शुरु होगा. जंक्शन पर एटीएम लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने स्टेशन परिसर में एटीएम के लिये आमंत्रित किया है. लेकिन, बैंकों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है. दौरे पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ नये बने अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार और सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव भी शामिल थे.

Intro:छ्परा जंकशन पर बनेगा दुसरा प्रवेश द्वार।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा जंकशन पर दुसरा प्रवेश द्वार जल्द बनेगा।आज वाराणसी मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पन्जियार ने छ्परा जंकशन के निरिक्षण के बाद यह बात मिडिया से बात करते हुये कही।इसके पहले छ्परा लखनऊ एक्सप्रेस से वाराणसी से छ्परा पहुचने पर छ्परा स्टेशन प्रबंधक शशि कान्त सिंह राठौड़ ने मंडल रेल प्रबंधक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।


Body:वही मंडल प्रबंधक ने ट्रेन से उतरने के बाद छ्परा जंकशन टिकट घर,प्लेटफार्म,और सर्कुलेटिग एरिया,आरक्षण काउण्टर,ड्राईवर लाबी,रनिग रूम ,पूछताछ कार्यालय सहित रेल कालोनियों का भी निरिक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने जगह जगह रुक कर अधिकारियो से हर बात की पूरी जानकारी ली।और कई जगह पर अधिकारियो को चीजों मे आवश्यक सुधार करने का निर्देश भी दिया।वही पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार छ्परा पहुच्ने के बाद हालाकि डीआरएम यहा के साफ सफ़ाई और अन्य कार्य से सन्तोष व्यक्त किया ।और अधिकारियो को और अच्छा कार्य करने को कहा।गौरतलब है कि छ्परा जंकशन वाराणसी मंडल के अंर्तगत ए क्लास स्टेशन मे आता है।और यह स्टेशन वाराणसी मंडल मे सबसे ज्यादा आमदनी देने वाला स्टेशन के रुप मे जाना जाता है।



Conclusion:वही छ्परा जंकशन के उत्तर साइड मे दुसरे प्रवेश द्वार के निर्माण की बात भी कही।यह दुसरा प्रवेश द्वार पर स्टेशन बिल्डिंग सहित सभी वेटिग हाल और दो प्लेट फार्म का निर्माण कार्य कराया जायेगा ।और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा।वही छ्परा जंकशन पर कर्मचारियों के आवास और प्लेटफार्म सख्या चार पाच और छ्परा कचहरी जंकशन पर पीने का पानी और युरिनल न होने बात पर उन्होँने कहा की आप लोगों ने ध्यान दिलाया है तो जल्द ही इन सभी चीजों पर काम शुरु होगा ।इसके साथ ही छ्परा जंकशन पर एटीएम लगाए जाने के सवाल पर कहा की हमने स्टेशन परिसर मे एटीएम के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया है ।लेकिन बैंकों के तरफ से अभीतक कोई आवेदन नही आया है। वही मंडल रेल प्रबंधक के साथ नये बने अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार,और सीनियर डीसीएम आर सी श्रीवास्तव भी इस दौरे मे शामिल थे। बाईट । विजय कुमार पन्जियार मंडल रेल प्रबंधक वाराणासी
Last Updated : May 1, 2019, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.