ETV Bharat / state

सारणः सरकारी योजनाओं में अनियमितता को लेकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन, घंटों घिरे रहे BDO

बीडीओ ने कहा कि लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वरीय अधिकारी के आदेश पर प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी कराई गई है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

छपरा
छपरा
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:54 PM IST

सारण: छपरा के बनियापुर में नल जल योजना, शौचालय निर्माण और इंदिरा आवास सहित कई योजनाओं में लूटखसोट का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड का मुख्य गेट बंद कर नारेबाजी की. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में दिनभर कामकाज बाधित रहा. कार्यालय पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. दस बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक जारी रहा.

छपरा
प्रदर्शनकारियों से बात करते बीडीओ

'योजनाओं में हो रही है गड़बड़ी'
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल ने बताया कि सरकारी योजनाओं में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है. प्रखंड के कर्मचारी और अधिकारी बिचौलिए की ही सुनते हैं. आम लोग खुद से अपना कोई काम नहीं करवा पाते हैं. प्रखंड में चल रही नल जल योजना और शौचालय निर्माण की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए. साथ ही राशन वितरण और इंदिरा आवास योजना में हो रही घुसखोरी पर भी सवाल उठाए.

पेश है रिपोर्ट

प्रदर्शकारियों के बीच फंसे रहे बीडीओ
इस दौरान बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह लगभग चार घंटे तक प्रदर्शनकारियों के बीच घिरे रहे. वो प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. बीडीओ ने कहा कि लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वरीय अधिकारी के आदेश पर प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी कराई गई है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.


सारण: छपरा के बनियापुर में नल जल योजना, शौचालय निर्माण और इंदिरा आवास सहित कई योजनाओं में लूटखसोट का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड का मुख्य गेट बंद कर नारेबाजी की. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में दिनभर कामकाज बाधित रहा. कार्यालय पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. दस बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक जारी रहा.

छपरा
प्रदर्शनकारियों से बात करते बीडीओ

'योजनाओं में हो रही है गड़बड़ी'
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल ने बताया कि सरकारी योजनाओं में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है. प्रखंड के कर्मचारी और अधिकारी बिचौलिए की ही सुनते हैं. आम लोग खुद से अपना कोई काम नहीं करवा पाते हैं. प्रखंड में चल रही नल जल योजना और शौचालय निर्माण की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए. साथ ही राशन वितरण और इंदिरा आवास योजना में हो रही घुसखोरी पर भी सवाल उठाए.

पेश है रिपोर्ट

प्रदर्शकारियों के बीच फंसे रहे बीडीओ
इस दौरान बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह लगभग चार घंटे तक प्रदर्शनकारियों के बीच घिरे रहे. वो प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. बीडीओ ने कहा कि लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वरीय अधिकारी के आदेश पर प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी कराई गई है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.


Intro:
छपरा : जिले के बनियापुर में जलनल,शौचालय, इन्दिरा आवास सहित कई महत्वकांक्षी योजनाओं में लूटखसोट का आरोप लगाते हुए सैकडों महिला-पुरुष प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किये। प्रदर्शनकारियों ने प्रखण्ड का मुख्य गेट बंद कर नारेबाजी की। प्रदर्शन को लेकर  पूरे दिन काम काज बाधित कर दिया। कामकाज के लिए प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे सैकड़ो लोगो को बैरंग लौटना पड़ा। पेंशन पुनरीक्षण के लिए सैकड़ो महिला, दिव्यांग व वृद्ध प्रखण्ड आये थे। धरना व प्रदर्शन को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय में पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा। मुख्य गेट जाम होने से आमलोग कर्यालय के अंदर नहीं पहुंच सके। दस बजे से शुरू हुई प्रदर्शन शाम तक चलती रही। प्रदर्शनकारियों के नारेबाजी को देखते हुए बीडीओ
घण्टो गेट पर ही खड़े रहे। लगभग दो घण्टे बाद बीडीओ पिछले दरवाजे से कार्यालय के अंदर
प्रवेश किये। मुख्य गेट पर लोगो ने बीडीओ को घेर कर अपनी परेशानी बताई।


Body:प्रदर्शनकारियों ने ये रखा मांग 


धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो का नेतृत्व कर रहे जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल ने
बताया कि सरकारी योजनाओं में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है। शौचालय में एक स्वक्षताग्रही खुलेआम बिचौलिए का काम करता है। जिसे अधिकारियों का सह प्राप्त है। प्रदर्शनकारियों के दिये गए मांगपत्र में प्रखंड की जलनल योजना की गुणवत्ता की गम्भीरता से जांच करने, बनाये गए शौचालय की जांच करने, विचौलिये की संम्पती की जांच करने तथा उसे स्वक्षताग्रही से अविलम्ब हटाने, मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच, राशन वितरण में तय राशि लेने, कन्या विवाह योजना की चेक वितरित करने, इंदिरा आवास योजना में विचौलिये की सक्रियता को रोकने सहित एक दर्जन मुद्दे शामिल है।

Conclusion:पांच घण्टे तक प्रदर्शनकारियों के बीच घिरे रहे बीडीओ 


जाम व प्रदर्शन के बीच बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह लगभग चार घण्टे तक प्रदर्शनकारियों के बीच घिरे रहे। बीडीओ ने प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझाते रहे। उनके समझाने पर भीड़ का कुछ हिस्सा तो छंट गया। लेकिन कुछ लोग जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य गेट पर जमे रहे। बीडीओ ने कहा कि लगाए गए सभी आरोप निराधार है। कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए बगैर अनुमति लिए ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।  वरीय अधिकारी के आदेश पर प्रदर्शनकारियो की वीडियोग्राफी की गई है। प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। प्रदर्शकारियों ने जानबुझ कर सरकारी काम मे बाधा उतपन्न किया है। जो नियम विरुद्ध है।


बाइट --1-- शिवनारायण सिंह पटेल, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष।
2-- सुदामा प्रसाद सिंह, बीडीओ, बनियापुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.