ETV Bharat / state

सारणः चेहल्लुम के मौके पर निकाला गया मातमी जुलूस, खूनी मातम कर किया शहीदों को याद

इस मातमी जुलूस में बुजुर्ग, युवाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां भी मातम मनाती नजर आयीं. साथ ही इस जुलूस में मौहम्मद हजरत इमाम हुसैन के शहादत की कहानी भी बड़ी मार्मिक ढंग से सुनाई जा रही थी.

खूनी मातम कर किया शहीदों को याद
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:39 PM IST

सारणः छपरा में रविवार को चेहल्लुम के मौके पर कर्बला से 72 शहीदों की याद में मातमी जुलूस निकाला गया. ये जुलूस शहर के दहियावा स्थित बड़ा और छोटा इमाम बाड़ा से निकला और शिया मोहल्ला होता हुआ, छोटा तेलपा स्थित तक्या कर्बला पहुंचा.

निकाला गया मातमी जुलूस
छपरा में आयोजित इस मातमी जुलूस में शामिल सभी बूढ़े-बच्चे और नौजवान जगह-जगह जंजीरी मातम कर अपने को लहू-लुहान कर दिखे. इसके माध्यम से उन्होंने मातम का इजहार किया. इनका ये मानना है कि अगर कर्बला के मैदान में वे भी होते, तो 72 शहीदों के साथ-साथ अपने आप को भी कुर्बान कर देते. जुलूस में कर्बला के शहीद मोहम्मद हजरत इमाम हुसैन और उनके छोटे भाई हजरत अब्बास के साथ सबसे छोटा शहीद 6 माह के बच्चे अली असगर का पालना झूला भी शामिल था.

चेहल्लुम के मौके पर निकाला गया मातमी जुलूस

मातमी जुलूस में सभी बच्चे-बूढ़े शामिल
वहीं इस मातमी जुलूस में बुजुर्ग, युवाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां भी मातम मनाती नजर आयीं. साथ ही इस जुलूस में मौहम्मद हजरत इमाम हुसैन के शहादत की कहानी भी बड़ी मार्मिक ढंग से सुनाई जा रही थी.

सारणः छपरा में रविवार को चेहल्लुम के मौके पर कर्बला से 72 शहीदों की याद में मातमी जुलूस निकाला गया. ये जुलूस शहर के दहियावा स्थित बड़ा और छोटा इमाम बाड़ा से निकला और शिया मोहल्ला होता हुआ, छोटा तेलपा स्थित तक्या कर्बला पहुंचा.

निकाला गया मातमी जुलूस
छपरा में आयोजित इस मातमी जुलूस में शामिल सभी बूढ़े-बच्चे और नौजवान जगह-जगह जंजीरी मातम कर अपने को लहू-लुहान कर दिखे. इसके माध्यम से उन्होंने मातम का इजहार किया. इनका ये मानना है कि अगर कर्बला के मैदान में वे भी होते, तो 72 शहीदों के साथ-साथ अपने आप को भी कुर्बान कर देते. जुलूस में कर्बला के शहीद मोहम्मद हजरत इमाम हुसैन और उनके छोटे भाई हजरत अब्बास के साथ सबसे छोटा शहीद 6 माह के बच्चे अली असगर का पालना झूला भी शामिल था.

चेहल्लुम के मौके पर निकाला गया मातमी जुलूस

मातमी जुलूस में सभी बच्चे-बूढ़े शामिल
वहीं इस मातमी जुलूस में बुजुर्ग, युवाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां भी मातम मनाती नजर आयीं. साथ ही इस जुलूस में मौहम्मद हजरत इमाम हुसैन के शहादत की कहानी भी बड़ी मार्मिक ढंग से सुनाई जा रही थी.

Intro:मातम जुलूस। छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा में आज चहेल्लुम के अवसर पर कर्बला के72शहीदों की याद मे रविवार को मातमीजुलूस निकाला गया। ये मातम का जुलूस शहर के दहियावा स्थित बडाऔर छोटा इमाम बाड़ा से निकल कर शिया महल्ला होता हुआ थाना चौक से होता हुआ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकल कर छोटा तेलपा स्थित तक्या कर्बला पहुचा।


Body:छ्परा मे आयोजित इस मातम जुलूस मे शामिल बूढ़े बच्चे और नौजवान जगह जगह जंजीरी मातम कर अपने को लहू-लुहान कर रहे थे।और लोगों को ये बता रहे थे की काश कर्बला के मैदान मे वे भी होते तो अपने आप को72 शहिदो के साथ-साथ अपने आप को भी कुर्बान कर देते।जुलूस मे कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन और उनके छोटे भाई हजरत अब्बास और कर्बला मे सबसे छोटा शहीद 6माह का दुध मुहा बच्चा अली असगर का पालना झूला भी शामिल था।


Conclusion:वही इस मातम जुलूस मे छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और युवाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियाँ भी मातम जुलूस मे मातम कर रही थी।साथ ही इस जुलूस में मौहम्मद हजरत इमाम हुसैन के शहादत की कहानी भी बड़ी मार्मिक ढंग से सुना रहे थे किस प्रकार यजीद और उसके लोगों ने कर्बला के मैदान मे दुध पीते छ माह के बच्चे अली को भी नही ब्ख्शा और उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया। बाइट मोहमद मसूद रिजवी मौलाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.