सारणः छपरा में रविवार को चेहल्लुम के मौके पर कर्बला से 72 शहीदों की याद में मातमी जुलूस निकाला गया. ये जुलूस शहर के दहियावा स्थित बड़ा और छोटा इमाम बाड़ा से निकला और शिया मोहल्ला होता हुआ, छोटा तेलपा स्थित तक्या कर्बला पहुंचा.
निकाला गया मातमी जुलूस
छपरा में आयोजित इस मातमी जुलूस में शामिल सभी बूढ़े-बच्चे और नौजवान जगह-जगह जंजीरी मातम कर अपने को लहू-लुहान कर दिखे. इसके माध्यम से उन्होंने मातम का इजहार किया. इनका ये मानना है कि अगर कर्बला के मैदान में वे भी होते, तो 72 शहीदों के साथ-साथ अपने आप को भी कुर्बान कर देते. जुलूस में कर्बला के शहीद मोहम्मद हजरत इमाम हुसैन और उनके छोटे भाई हजरत अब्बास के साथ सबसे छोटा शहीद 6 माह के बच्चे अली असगर का पालना झूला भी शामिल था.
मातमी जुलूस में सभी बच्चे-बूढ़े शामिल
वहीं इस मातमी जुलूस में बुजुर्ग, युवाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां भी मातम मनाती नजर आयीं. साथ ही इस जुलूस में मौहम्मद हजरत इमाम हुसैन के शहादत की कहानी भी बड़ी मार्मिक ढंग से सुनाई जा रही थी.