ETV Bharat / state

छपरा: मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस को लेकर 6 सितंबर तक रहेगी पाबंदी

सारण जिले की कोपा थाना क्षेत्र में एक संप्रदाय के द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. प्रतिबंध के बावजूद इस जुलूस में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. साथ ही सोशल डिस्टेंस की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वत संज्ञान लेते हुए कहा कि इन लोगों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

chapra
सारण मुख्यालय
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:47 PM IST

सारण(छपरा): कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस पर 6 सितंबर तक पाबंदी लगा दी है. यह जानकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दी. उन्होंने बताया कि 6 सितंबर तक जिले में सभी प्रकार की सांप्रदायिक और अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.

जुलूस पर पूर्ण पांबदी
वहीं सारण जिले की कोपा थाना क्षेत्र में एक संप्रदाय के द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. प्रतिबंध के बावजूद इस जुलूस में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वत संज्ञान लेते हुए कहा कि इन लोगों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि मोहर्रम के जुलूस में निकलने वाले ताजिया और आलम के जुलूस पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है.

उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
सारण जिले में कहीं भी इस तरह की सभी गतिविधियों पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. वही शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस विषय में प्रॉपर गाइडलाइन जारी की है. किसी भी सार्वजनिक जगह पर किसी तरह की कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं होगी. जिसमें भीड़ और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होता हो. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी जगहों पर शांति समिति की बैठक भी की गई है. इसके मद्देनजर सभी से इस बात के लिए अनुरोध किया गया है कि कोई भी तो जुलूस या मार्च ना निकाले जिससे सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हो.

सारण(छपरा): कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस पर 6 सितंबर तक पाबंदी लगा दी है. यह जानकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दी. उन्होंने बताया कि 6 सितंबर तक जिले में सभी प्रकार की सांप्रदायिक और अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.

जुलूस पर पूर्ण पांबदी
वहीं सारण जिले की कोपा थाना क्षेत्र में एक संप्रदाय के द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. प्रतिबंध के बावजूद इस जुलूस में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वत संज्ञान लेते हुए कहा कि इन लोगों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि मोहर्रम के जुलूस में निकलने वाले ताजिया और आलम के जुलूस पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है.

उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
सारण जिले में कहीं भी इस तरह की सभी गतिविधियों पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. वही शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने इस विषय में प्रॉपर गाइडलाइन जारी की है. किसी भी सार्वजनिक जगह पर किसी तरह की कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं होगी. जिसमें भीड़ और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होता हो. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी जगहों पर शांति समिति की बैठक भी की गई है. इसके मद्देनजर सभी से इस बात के लिए अनुरोध किया गया है कि कोई भी तो जुलूस या मार्च ना निकाले जिससे सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.