सारण: जिले के गरखा बाजार के लिए रोड जाम की समस्या लाइलाज बीमारी बन गई है. समस्या पर काबू पाना गड़खा में पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. कुछ लोग इसके लिए पुलिस प्रशासन की लापरवाही तो कुछ वाहन चालकों की मनमानी को जिम्मेदार मान रहे हैं. वहीं, गुरुवार को गरखा बजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग घंटों जाम में फंसे रहे.
रोड जाम की समस्या
गरखा बाजार में आये दिन हो रहे रोड जाम के एक नहीं कई कारण हैं. छपरा पटना मुख्यमार्ग पर छपरा भिखारी चौक से लेकर सिगही गांव तक रोड की हालत दयनीय है. इसके साथ ही बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रकों के कारण इस रोड की बजाय पटना जाने वाले गरखा होकर जाना पसंद करते हैं. इनमें चारपहिया वाहनों के साथ यात्री बस भी शामिल हैं. चिरांद रोड और शहीद चौक पर इन बड़ी गाड़ियों के मोड़ने के दौरान बीच में ऑटो और बाइक आ जाने के कारण रोड जाम की समस्या आ जाती है.
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
वहीं, बाजार के दुकानदार रोड पर अपनी दुकान लगा लेते हैं. इन सबके साथ ट्रैफिक नियमों की अनदेखी रोड जाम का एक अहम कारण है. स्थानीय समाजसेवी बसंत सिंह सोनू ने कहा कि बस और छोटी गाड़ियों के चालक सड़क पर कही भी रोककर यात्री बैठाने लगते हैं. जिससे रोड जाम हो जाता है.