छपरा: छपरा जिले के अवतार नगर थाना में हाजत में बंद एक कैदी की मौत संदिग्ध हालत में हो गई. मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों ने NH19 को जाम कर आगजनी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस पहुंची. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. सारण एसपी भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सुशासन राज में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, पीठ पर मरीज, नींद में जिम्मेदार
आक्रोशित लोगों ने एनएच किया जाम
मौजमपुर गांव से घरेलू हिंसा के मामले में दो माह पूर्व अपनी बेटी की हत्या मामले में फरार चल रहे अभियुक्त शैलेश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने के हाजत में बंद कर रखा था. वहीं मंगलवार 8 बजे रात में आरोपी शैलेश पांडेय की हाजत में ही संदिग्ध हालत में मौत हो गई. लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों के मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने छपरा पटना मुख्य मार्ग NH19 को जाम कर आगजनी की. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर जिला पुलिस बल के साथ कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पूरे थाना क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी सारण संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही है.
टॉर्चर करने का लगाया आरोप
स्थानीय लोगों ने अवतार नगर थाने की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की शैलेश पांडेय को जबरदस्त टॉर्चर किया गया है. जिससे उनकी मृत्यु हो गयी है. वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष अवतार नगर सहित सभी पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग की. उन पर हत्या का मुकदमा चलाने के साथ-साथ शैलेश पांडेय के परिजनों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं. उग्र नागरिक शव को उठने नहीं दे रहे हैं. हालांकि पुलिस के अधिकारी बराबर उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे. काफी देर तक छपरा-पटना हाइवे 19 जाम रहा.