ETV Bharat / state

सारण: महिला को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला

छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर थाना अध्यक्ष मौके से निकल गये. जानकारी के मुताबिक बैंक डकैती मामले में जांच को लेकर पुलिस महिला से पूछताछ करने के लिए उसे पुलिस जीप में बिठाकर थाना लेकर आया था. जिससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जब वापस पुलिस गांव पहुंची तो लोगों ने पथराव कर दिया.

सारण
सारण
author img

By

Published : May 23, 2021, 11:17 PM IST

छपरा: जिले के सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में हुए बैंक डकैती केस का अनुसंधान करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने रविवार को हमला बोल दिया. धक्का-मुक्की के साथ गाली-गलौज करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस के गाड़ी पर पथराव भी किया. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चक के पास की है. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के जीप को भी तोड़ डाला. ग्रामीणों का गुस्सा देख सोनपुर थाने के थानाध्यक्ष अकील अहमद समेत अनेक पुलिसकर्मियों को मौके से भागना पड़ा. गौरतलब है कि पूर्व में हुए बैंक डकैती केस को लेकर सोनपुर पहाड़ी चक के एक महिला को पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस जीप में बैठाकर थाना पर ले आई.

इसे भी पढे़ं:कैमूर में कोरोना महामारी के बीच दवा का अवैध कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने पहलेजा-हरिहरनाथ मन्दिर सोनपुर निचली सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष अकील अहमद खुद पुलिसकर्मी के साथ उक्त महिला को पुलिस जीप में बैठाकर पहाड़ी चक पहुंचे. पुलिस को देखते ही ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सोनपुर पुलिस बिना महिला कॉन्स्टेबल के जबरन उक्त महिला को उठा कर थाना ले गई.

इसे भी पढे़ं:पटना: रविवार को सुचारू रूप से हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह

ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर किया पथराव
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि इस महिला का बैंक डकैती से कुछ लेना-देना नहीं है. वहीं कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दिया. जिसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि यह सब ठीक नहीं हो रहा है. इसके बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. इसी में कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. मौके की नजाकत को समझते हुए थानाध्यक्ष पुलिस जीप पर बैठ कर भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस की गाड़ी पर ग्रामीणों ने पीछे से पथराव भी किया.

छपरा: जिले के सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र में हुए बैंक डकैती केस का अनुसंधान करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने रविवार को हमला बोल दिया. धक्का-मुक्की के साथ गाली-गलौज करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस के गाड़ी पर पथराव भी किया. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चक के पास की है. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के जीप को भी तोड़ डाला. ग्रामीणों का गुस्सा देख सोनपुर थाने के थानाध्यक्ष अकील अहमद समेत अनेक पुलिसकर्मियों को मौके से भागना पड़ा. गौरतलब है कि पूर्व में हुए बैंक डकैती केस को लेकर सोनपुर पहाड़ी चक के एक महिला को पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस जीप में बैठाकर थाना पर ले आई.

इसे भी पढे़ं:कैमूर में कोरोना महामारी के बीच दवा का अवैध कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने पहलेजा-हरिहरनाथ मन्दिर सोनपुर निचली सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष अकील अहमद खुद पुलिसकर्मी के साथ उक्त महिला को पुलिस जीप में बैठाकर पहाड़ी चक पहुंचे. पुलिस को देखते ही ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सोनपुर पुलिस बिना महिला कॉन्स्टेबल के जबरन उक्त महिला को उठा कर थाना ले गई.

इसे भी पढे़ं:पटना: रविवार को सुचारू रूप से हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह

ग्रामीणों ने पुलिस जीप पर किया पथराव
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि इस महिला का बैंक डकैती से कुछ लेना-देना नहीं है. वहीं कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दिया. जिसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि यह सब ठीक नहीं हो रहा है. इसके बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. इसी में कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. मौके की नजाकत को समझते हुए थानाध्यक्ष पुलिस जीप पर बैठ कर भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस की गाड़ी पर ग्रामीणों ने पीछे से पथराव भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.