ETV Bharat / state

बार-बालाओं के ठुमकों से 'हिला छपरा', आर्केस्ट्रा संचालक पर मामला दर्ज

बिहार के छपरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन किया गया. जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, त्वरित कार्रवाई की गई. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 8:04 PM IST

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

छपरा (बनियापुर) : छठ महापर्व के दौरान कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया. लिहाजा, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बनियापुर के बतराहा बाजार पर डीजे की धुन पर बार-बालाएं जमकर ठुमके लगा रहीं थीं. इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, अश्लील डांस के आयोजन में काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कोविड प्रोटोकॉल के हो रहे उल्लंघन के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही कलाकार और दर्शक भाग खड़े हुए. वहीं, डांस फ्लोर और आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी का मच गई. इसके बाद पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक को हिरासत में ले लिया.

छपरा में हुआ डांस कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीणों ने किया विरोध
मामले में स्थानीय थाने में पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही साउंड सिस्टम और लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देश के बावजूद बतरहा बाजार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर डर्टी डांस किया जा रहा है. सूचना के बाद जलालपुर थाने के एएसआई प्रभाकर कुमार कांत पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस टीम के साथ झड़प भी हुई.

छपरा (बनियापुर) : छठ महापर्व के दौरान कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया. लिहाजा, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बनियापुर के बतराहा बाजार पर डीजे की धुन पर बार-बालाएं जमकर ठुमके लगा रहीं थीं. इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंच आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, अश्लील डांस के आयोजन में काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कोविड प्रोटोकॉल के हो रहे उल्लंघन के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही कलाकार और दर्शक भाग खड़े हुए. वहीं, डांस फ्लोर और आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी का मच गई. इसके बाद पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक को हिरासत में ले लिया.

छपरा में हुआ डांस कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीणों ने किया विरोध
मामले में स्थानीय थाने में पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही साउंड सिस्टम और लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देश के बावजूद बतरहा बाजार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर डर्टी डांस किया जा रहा है. सूचना के बाद जलालपुर थाने के एएसआई प्रभाकर कुमार कांत पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस टीम के साथ झड़प भी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.