ETV Bharat / state

बिहार में पीएम मोदी की चुनावी सभा तय, 1 नवंबर को छपरा में रैली

छपरा से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सारण की सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को पीएम मोदी छपरा आ रहे हैं.

1 नवंबर को छपरा आएंगे PM मोदी.
1 नवंबर को छपरा आएंगे PM मोदी.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 8:10 PM IST

छपरा: जिले में बुधवार को एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी दी. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो विकास के प्रति समर्पित हैं. उनका ध्यान बिहार के ऊपर है. 1 नवंबर को पीएम छपरा आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी यहां सभा को संबोधित करेंगे.

छपरा शहर में जलजमाव के सवाल पर सफाई
राजीव प्रताप रूडी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि परसा में विश्व स्तरीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए वे प्रयासरत हैं. छपरा में जलजमाव की समस्या पर सांसद बचते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि यह सवाल एक साल बाद पूछने पर ठीक रहेगा.

सांसद राजीव प्रताप रूडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

सारण में किसी भी सीट पर नहीं है विरोध
राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि सारण की किसी भी विधानसभा सीट पर कोई विरोध नहीं किया है, जबकी सांसद के गृह क्षेत्र अमनौर के वर्तमान विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का टिकट काटकर पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू को टिकट दे दिया गया है और उन्होंने भाजपा के विधायक के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि वर्तमान विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि यह हमारा व्यक्तिगत फैसला नहीं है. यह पूरी तरह से पार्टी नेतृत्व का फैसला है क्योंकि प्रत्याशी चयन का फैसला ऊपर से होता है.

छपरा: जिले में बुधवार को एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी दी. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो विकास के प्रति समर्पित हैं. उनका ध्यान बिहार के ऊपर है. 1 नवंबर को पीएम छपरा आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी यहां सभा को संबोधित करेंगे.

छपरा शहर में जलजमाव के सवाल पर सफाई
राजीव प्रताप रूडी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि परसा में विश्व स्तरीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए वे प्रयासरत हैं. छपरा में जलजमाव की समस्या पर सांसद बचते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि यह सवाल एक साल बाद पूछने पर ठीक रहेगा.

सांसद राजीव प्रताप रूडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

सारण में किसी भी सीट पर नहीं है विरोध
राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि सारण की किसी भी विधानसभा सीट पर कोई विरोध नहीं किया है, जबकी सांसद के गृह क्षेत्र अमनौर के वर्तमान विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का टिकट काटकर पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू को टिकट दे दिया गया है और उन्होंने भाजपा के विधायक के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि वर्तमान विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि यह हमारा व्यक्तिगत फैसला नहीं है. यह पूरी तरह से पार्टी नेतृत्व का फैसला है क्योंकि प्रत्याशी चयन का फैसला ऊपर से होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.