छपरा: सारण जिला मुख्यालय स्थित नई बाजार, अस्पताल चौक के इलाके में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी करते हुए इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया, लेकिन 12 घंटे के अंदर ही स्थानीय लोग जिला प्रशासन के सारे नियमों को ताक पर रखते हुए खुलेआम आ जा रहे हैं.
स्थानीय लोग इसकी अनदेखी करते हुए खुलेआम सड़कों पर साइकिल और मोटरसाइकिल से आवागमन कर रहे हैं. वहीं, लोग गलियों में भी खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन की तरफ से कंटेमेंट जोन घोषित करने के बाद इलाका पूरी तरह से सील किया जाता है. ताकि इस संक्रमण का फैलाव कम से कम हो. लेकिन छपरा के दुर्गा स्थान अस्पताल चौक के इलाके में नियमों की अनदेखी की जा रही है.
प्रशासन बरत रहा ढिलाई
बता दें कि जिला प्रशासन ने इस इलाके को सिर्फ सील करके यूं ही छोड़ दिया है. यहां, पुलिस की तैनाती भी नहीं की गई है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को रोका जा सके. दूसरी तरफ सुरक्षा से जुड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस कारण लोग अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही के कारण कंटेनमेंट जोन में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.