सारण: बिहार के छपरा (Chapra) के एकमा में जल्द पासपोर्ट कार्यालय खुलने जा रहा है. रविवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (MP Janardan Singh Sigriwal ) ने एकमा बाजार स्थित मुख्य डाकघर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्य डाकघर परिसर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने के लिए चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. बता दें कि 24 सितंबर को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह एकमा डाकघर परिसर में पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : सारण में पैक्स अध्यक्ष पर चली गोली, तो तालाब में कूदकर बचाई जान
साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, डाकपाल तारकेश्वर साह व एसडीआई मृत्युंजय कुमार सिंह के अलावा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिया. इस मौके पर सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि आगामी 24 सितंबर को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह एकमा डाकघर परिसर में पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
सांसद ने बताया कि बिहार में पहली बार ऐसा होने जा रहा हैं, जहां लोकल स्तर पर डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एकमा की जनता के लिए यह बहुत बड़ा उपहार होगा. अब इस क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना समेत सारण जिला मुख्यालय छपरा पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनवाने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब एकमा डाक घर से ही अप्लाई करने के बाद उन्हें पासपोर्ट बन कर मिल जाएगा. इस कार्यालय से सारण समेत आसपास के जिलों के लोगों को भी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें : सारण पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 48 घंटे में 59 लोगों को किया गिरफ्तार