सारण: छपरा में छठ महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. राज्य से बाहर रहने वाले लोगों का बिहार आने का क्रम लगातार जारी है. बता दें कि दिल्ली, मुम्बई, अमृतसर और देश के अन्य भागों से लोगों को पर्व पर घर आने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. छठ जैसे महापर्व पर तीन-तीन महीने पहले कराया गया आरक्षण भी कंफर्म नहीं हो सका है. वहीं, लोग महापर्व पर कठिनाइयां झेलकर भी अपने घर पहुंच रहे हैं.
प्रशासन ने शुरू की फ्री-बस सेवा
आर्थिक राजधानी और देश के अन्य कोनों से अपने घर छठ मनाने के लिए पहुंच रहे लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उनका दर्द सामने आ गया. गौरतलब है कि छपरा जंक्शन पर ट्रेनों से आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. ट्रेन से उतरने के बाद अपने-अपने घर जाने के लिये लोग टेम्पो, रिक्शा और अन्य माध्यमों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, त्योहार के समय टेम्पो-रिक्शा वालों ने भी अपने दाम काफी बढ़ा दिए हैं. इन सबमें राहत की खबर यह है कि छपरा एसपी की ओर से देर रात छपरा आने वाले यात्रियों के लिये एक निशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. जिससे पुलिस सुरक्षा के साथ यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी है यह हाल
बुधवार को छपरा पहुंचने वाली ज्यादातर ट्रेनों का आलम यह है कि सीट तो छोड़िए, टॉयलेट में भी पैर रखने की जगह नहीं है. रिजर्वेशन से दो गुना लोग जमीन पर बैठकर यहां तक पहुंचे हैं. वहीं, आस्था और भक्ति के पर्व में भारतीय रेलवे ने भी अपनी तैयारियां कर रखी हैं. बता दें रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. समस्या यह है कि इन ट्रेनों की कोई निश्चित समय-सारणी नहीं होने के कारण यात्री स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने से वंचित रह जाते हैं.