सारण: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार के निर्देशानुसार पुनः लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. लॉकडाउन 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाया गया है. इस दौरान छपरा जिला प्रशासन ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने के लिए निर्देश जारी किया है.
सरकार पर गरजे पप्पू
वहीं, लगातार जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव लगातार बाढ़ प्रभावित इलाके में भ्रमण कर रहे हैं. आज छपरा के परसा बाजार होते हुए गोपालगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण करने पहुंचे. इसी क्रम में पप्पू यादव परसा दारोगा राय चौक पर अपने कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान पप्पू यादव सरकार पर आरोप लगाते हुए खूब गरजे.
हर मोर्चे पर फैल सरकार
पप्पू यादव ने लॉकडाउन को लेकर सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरकार फेल हो चुकी है. सरकार कोरोना जांच में फेल है. आइसोलेशन वार्ड, किट बिहार सरकार के पास है ही नहीं. गरीब-मजदूर को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सरकार गरीबों को भुखमरी से मारना चाहती है.