ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, पूछा- नेताओं के पाप का खामियाजा भुगत रही है जनता

जाप संरक्षक पप्पू यादव सारण के तरैया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. मौके पर पप्पू यादव ने बाढ़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:37 PM IST

सारण(तरैया): जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पटना से गोपालगंज जाने के दौरान सारण के तरैया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जहां मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने सरकार को आड़े हाथों लिया. केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कोसते हुए उन्होंने कहा कि नेताओं का जो पाप है, वह जनता को भुगतना पड़ रहा है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के 14 जिले बाढ़ ग्रस्त हैं. बाढ़ पीड़ितों के हालात बदतर है. कहीं नाव की व्यवस्था नहीं है, चापाकल नहीं है, शौचालय नहीं है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को जनता का दर्द तब पता चलेगा जब रात भर बांध के ऊपर पानी के बगल तिरपाल के टेंट में सांप को देखते हुए रहेंगे. तब उन्हें मौत का भय महसूस होगा.

5 महीने से क्वॉरेंटाइन है सरकार
नीतीश सरकार को घेरते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि इतनी परेशानी के बाद भी सरकार ने अभी तक ऋण माफी का निर्णय नहीं लिया है. बिजली बिल माफ करने का निर्णय नहीं लिया है. इस आपदा की घड़ी में अतिरिक्त राशन देने का निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सरकार 5 महीने से क्वॉरेंटाइन है. जबकि वे 5 महीने से सड़कों पर हैं, जनता की परेशानियों को देख रहे हैं. लेकिन उन्हें तो कोरोना नहीं हुआ. बता दें कि पप्पू यादव गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहां में क्षतिग्रस्त हुए सारण तटबंध के निरीक्षण के लिए जाते समय सारण में रुके.

सारण(तरैया): जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पटना से गोपालगंज जाने के दौरान सारण के तरैया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जहां मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने सरकार को आड़े हाथों लिया. केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कोसते हुए उन्होंने कहा कि नेताओं का जो पाप है, वह जनता को भुगतना पड़ रहा है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के 14 जिले बाढ़ ग्रस्त हैं. बाढ़ पीड़ितों के हालात बदतर है. कहीं नाव की व्यवस्था नहीं है, चापाकल नहीं है, शौचालय नहीं है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को जनता का दर्द तब पता चलेगा जब रात भर बांध के ऊपर पानी के बगल तिरपाल के टेंट में सांप को देखते हुए रहेंगे. तब उन्हें मौत का भय महसूस होगा.

5 महीने से क्वॉरेंटाइन है सरकार
नीतीश सरकार को घेरते हुए जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि इतनी परेशानी के बाद भी सरकार ने अभी तक ऋण माफी का निर्णय नहीं लिया है. बिजली बिल माफ करने का निर्णय नहीं लिया है. इस आपदा की घड़ी में अतिरिक्त राशन देने का निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि सरकार 5 महीने से क्वॉरेंटाइन है. जबकि वे 5 महीने से सड़कों पर हैं, जनता की परेशानियों को देख रहे हैं. लेकिन उन्हें तो कोरोना नहीं हुआ. बता दें कि पप्पू यादव गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहां में क्षतिग्रस्त हुए सारण तटबंध के निरीक्षण के लिए जाते समय सारण में रुके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.