छपरा: बिहार के छपरा में एक व्यक्ति की हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत (Harsh Firing In Saran) हो गई. जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेया गांव में शादी समारोह में शामिल होने आया था. वहीं शादी के दौरान किसी बारात में शामिल लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी. वह गोली सीधे जाकर व्यक्ति के छाती में लग गई. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- firing in nalanda: नूरसराय थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में चली गोली, महिला सहित चार घायल
गोली लगने से व्यक्ति की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात में हर्ष फायरिंग हो रही थी. तभी बारात में शामिल होने आये व्यक्ति की गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों ने बिना शव को पोस्टमार्टम कराए ही लेकर चले गए. इस बात की जानकारी छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर ने दी है.
रजौली गांव के लोग यहां एक गोली लगने से जख्मी व्यक्ति को लेकर पहुंचे. जब इलाज के लिए देखने गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जब हमने उनलोगों को बताया कि इसकी मौत हो गई है. तब उनलोग मृतक के शव को लेकर चले गए. मृतक का नाम रमेश यादव रजौली गांव का निवासी था. वह सरैया गांव में शादी में शामिल होने आया था. गोली लगने से मौत हो गई. - डॉ. आशुतोष कुमार, छपरा सदर अस्पताल