सारण: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव के पास एसएच-73 पर तेज रफ्तार (High Speed) अनियंत्रित ट्रक (Truck) ने अपाचे बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- BIHAR : सड़क हादसे में 2 डॉक्टर समेत 7 लोगों की गई जान
मृतक की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गांव अंकुश कुमार (24) के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक का नाम सुनील कुमार सिंह है. पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- दर्दनाक मंजर: 'गाड़ी पर बिखरी थीं लाशें, ऐसा भयानक हादसा कभी नहीं देखा'
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक के शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाई करतेे हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.