सारण: छपरा के समाहरणालय परिसर में बुधवार को पोषण रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के साथ ही पोषण जागरुकता रैली भी निकाली गई. रैली को जिले के उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद रैली शहर के विभिन्न भागों से होते हुए छपरा सदर अस्पताल तक गई.
नुक्कड़ नाटक के जरिए बताई गई बात
कार्यक्रम से पहले नुक्कड़ नाटक दिखाया गया. जिसमें गर्भवती महिलाओं के खानपान के बारे में विशेष रूप से बताया गया. इसके अलावा नवजात बच्चों के छह महीने तक केवल मां के दूध के अलावा कुछ नहीं देने की बात कही गई. साथ ही, मां को सन्तुलित और पौष्टिक आहार देने की बात कही गई. जिससे मां और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ रहे.
'मां को किया जा रहा जागरूक'
उप विकास आयुक्त डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि मां और बच्चों के पोषण को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मां और बच्चों को रोगों से बचाने के लिये जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में ये अभियान एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 20 प्रखंडों में ये अभियान चलाया जा रहे हैं.