ETV Bharat / state

NSG कमांडो का तिरंगे में आया पार्थिव शरीर, पैतृक आवास पहुंचते ही मची चीख-पुकार

बिहार रेजिमेंट में कार्यरत NSG कमांडो की मौत (NSG Commandos Working In Bihar Regiment Died) के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास लाया गया. जवान का पार्थिव शरीर पैतृक आवास पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. एनएसजी कमांडो की अंतिम विदाई में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए. पढ़े पूरी खबर..

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 5:19 PM IST

डयूटी के दौरान NSG कमांडो की मौत
डयूटी के दौरान NSG कमांडो की मौत

सारण: बिहार के छपरा जिले के एकमा परसा में NSG कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचते ही चीख-पुकार गई. जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा था. शव को देखने के लिए पैतृक गांव में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. बता दें कि एकमा प्रखण्ड के परसा पूर्वी पंचायत बेतवानिया निवासी विकेश कुमार गिरि (33) की अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से मौत (NSG Commando Death In Arunachal Pradesh) हो गयी थी.

ये भी पढ़ें- पटना पहुंचा शहीद कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

NSG कमांडो की मौत : विकेश कुमार की शादी 8 साल पहले हुई थी. पत्नी प्रतिभा देवी के साथ विवाह हुआ था. एक लड़का और एक लड़की है. सबसे बड़ी लड़की का नाम कब्या है, जिसकी उम्र 6 साल और लड़का का नाम वेद कुमार गिरि है, उम्र 4 साल है. विकेश कुमार गिरि बिहार रेजिमेंट मे कार्यरत थे और NSG कमांडो थे. आज पटना से बिहार रेजिमेंट सेंटर के जवान और अधिकारी कमांडो विकेश कुमार गिरि का शव लेकर उनके पैतृक गांव लेकर पहुंचे.

परिजनों में शोक की लहर : बता दें कि तीन दिन पहले कमांडो विकेश कुमार गिरि जो कि बिहार रेजिमेंट में कमांडों के रुप मे कार्यरत थे. डयूटी के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. अरुणाचल में भारत चीन बॉर्डर पर पदस्थापित एनएसजी कमांडो विकेश कुमार गिरि की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी. इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार कमांडो विकेश की मौत हृदय गति के रुकने से होने की सूचना विभाग द्वारा फोन पर परिजनों को दी गई. विकेश कुमार बिहार रेजीमेंट के जवान थे, जो अभी एनएसजी कमांडो बनकर अपनी सेवा दे रहे थे.

सारण: बिहार के छपरा जिले के एकमा परसा में NSG कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचते ही चीख-पुकार गई. जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा था. शव को देखने के लिए पैतृक गांव में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. बता दें कि एकमा प्रखण्ड के परसा पूर्वी पंचायत बेतवानिया निवासी विकेश कुमार गिरि (33) की अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से मौत (NSG Commando Death In Arunachal Pradesh) हो गयी थी.

ये भी पढ़ें- पटना पहुंचा शहीद कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

NSG कमांडो की मौत : विकेश कुमार की शादी 8 साल पहले हुई थी. पत्नी प्रतिभा देवी के साथ विवाह हुआ था. एक लड़का और एक लड़की है. सबसे बड़ी लड़की का नाम कब्या है, जिसकी उम्र 6 साल और लड़का का नाम वेद कुमार गिरि है, उम्र 4 साल है. विकेश कुमार गिरि बिहार रेजिमेंट मे कार्यरत थे और NSG कमांडो थे. आज पटना से बिहार रेजिमेंट सेंटर के जवान और अधिकारी कमांडो विकेश कुमार गिरि का शव लेकर उनके पैतृक गांव लेकर पहुंचे.

परिजनों में शोक की लहर : बता दें कि तीन दिन पहले कमांडो विकेश कुमार गिरि जो कि बिहार रेजिमेंट में कमांडों के रुप मे कार्यरत थे. डयूटी के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. अरुणाचल में भारत चीन बॉर्डर पर पदस्थापित एनएसजी कमांडो विकेश कुमार गिरि की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी. इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार कमांडो विकेश की मौत हृदय गति के रुकने से होने की सूचना विभाग द्वारा फोन पर परिजनों को दी गई. विकेश कुमार बिहार रेजीमेंट के जवान थे, जो अभी एनएसजी कमांडो बनकर अपनी सेवा दे रहे थे.

Last Updated : Jul 20, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.