छपराः सारण जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार होते नजर आई है. जहां छपरा सदर अस्पताल परिसर (Chhapra Sadar Hospital) में एक नवजात बच्ची को छोड़कर महिला के परिजन फरार (Newborn Baby found in abandoned condition) हो गये. लावारिश बच्ची की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने मामले के बारे में भगवान बाजार थाना (Bhagwan Bazar Police Station) को दिया. मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना की पुलिस की ओर से इस बात की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन को दी गई.
पढ़ें-जहानाबाद: लावारिस हालत में मिली नवजात, ANM को मिला बच्ची की देखरेख का जिम्मा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव से दिखाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. संदीप ने बच्ची को छपरा एसएनसीयू में रेफर कर दिया गया. "नवजात बच्ची का उपचार जारी है, अभी उसकी स्थिति थोड़ी गंभीर है. परिजनों की ओर से जन्म के बाद बच्ची का सही तरीके से न तो देखभाल किया गया और न ही सही तरह से फीडिंग की गयी." डॉ ऋषि कपूर, एसएनसीयू
शौचालय के पास बच्ची को छोड़कर गई थी अज्ञात महिलाः एसएनसीयू में मौजूद डॉ ऋषि कपूर के निगरानी में बच्ची का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक महिला छपरा सदर अस्पताल स्थित शौचालय के पास कपड़े में लपेट कर बच्ची को रखकर छोड़कर चली गई. कुछ देर तक महिला का पता नहीं लगने के बाद जब लोगों ने देखा कि उस कपड़े में एक बच्चा लिपटा हुआ रो रहा है, तो इस बात की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई.
पढ़ें-मानवता शर्मसार: भागलपुर में कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव